×

Mufasa Trailer Out: शाहरूख खान और उनके दोनों बेटे की पहली फिल्म का ट्रेलर जारी

Mufasa The Lion King Trailer Review: शाहरूख खान पहली बार अपने दोनों बेटे को के साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे, फिल्म का ट्रेलर जारी, जाने कैसा है ट्रेलर

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 12 Aug 2024 1:11 PM IST
Shahrukh Khan Aryan Khan Abram Khan Mufasa The Lion King Trailer Review
X

Shahrukh Khan Aryan Khan Abram Khan Mufasa The Lion King Trailer Out (Image- Social Media)




Mufasa The Lion King Trailer Out: बॉलीवुड के किंग खान यानि Shahrukh Khan बॉलीवुड में कई सारी हिट फिल्में दे चुके हैं। लेकिन पहली बार शाहरूख खान अपने दोनों बेटों आर्यन खान (Aryan khan) और अब्राहम खान (Abram Khan) के साथ किसी फिल्म में साथ में नजर आएंगे। Mufasa The Lion King जोकि एक एनिमिेटेड फिल्म हैं। जिसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है। तो वहीं ट्रेलर के साथ ही साथ फिल्म की रिलीज डेट पर से भी पर्दा उठा दिया गया है। चलिए जानते हैं कैसा फिल्म का ट्रेलर

शाहरूख खान, आर्यन खान और अब्राहम खान की एनिमेटेड फिल्म मुसाफा द लॉयन किंग ट्रेलर जारी (Shahrukh Khan Aryan Khan Abram Khan Mufasa The Lion King Trailer Review In Hindi)-


शाहरूख खान (Shahrukh Khan) अपने दोनों बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) और अब्राम खान (Abram Khanके साथ पहली बार किसी फिल्म में साथ में नजर आएँगे। और ये एक एनिमेटेड फिल्म है। जिसमें शाहरूख खान और उनके दोनों बेटे ने अपनी-अपनी आवाज दी है। इसकी कहानी जंगल के राजा शेर पर आधारित है। जिसमें ज्ंगल के राजा बनने की होड़ मच जाती है। तो वहीं जंगल का राजा कोई एक ही रहेगा। अब शाहरूख खान यानि द लॉयन किंग कैसे अपने परिवार की ऱखवाली करते हैं। और अपना सम्राज बचाते हैं। ये तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन Mufasa The Lion King का ट्रेलर काफी जबरदस्त है। सोशल मीडिया पर Mufasa The Lion King का ट्रेलर आते ही ट्रेंड करने लगा है। और शाहरूख खान के फैंस समेत दर्शकों को Mufasa The Lion King का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है।

मुसाफा द लॉयन किंग रिलीज डेट (Mufasa The Lion King Release Date In Hindi)-

मुसाफा द लॉयन किंग में शाहरूख खान, आर्यन खान और अब्राम खान की फिल्म Mufasa The Lion King इस साल के अंत में यानि 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी। इस फिल्म का दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story