×

शाहरुख खान के है लाखों फैंस, पर इस एक्ट्रेस को किंग खान थे नापसंद

suman
Published on: 2 Nov 2017 10:57 AM IST
शाहरुख खान के है लाखों फैंस, पर इस एक्ट्रेस को किंग खान थे नापसंद
X

मुंबई: किंग खान आज 2 नवंबर को अपना 52वां बर्थडे मना रहे हैं। वैसे तो शाहरुख खान के जीवन से जुड़ी बहुत सी बातें उनके फैंस जानते हैं। लेकिन शायद कुछ ऐसी बातें हो जिनसे हम रुबरू न हो तो आज उन्ही बातों पर एक नजर डालते है। वैसे तो शाहरुख के दुनिया में करोड़ों फैंस है,लेकिन बहुत से ऐसे लोग है जिन्हें किंग खान पसंद नहीं है उन्हीं लोगों में एक है जानी मानी अदाकरा हेमा मालिनी। कहते है कि एक वक्त था जब बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को शाहरुख की एक बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगती थी। हेमा की फिल्म के हीरो होने के बाद भी शाहरुख एक वजह से वो नापसंद करती थीं।

यह भी पढ़ें...शाहरुख के बर्थडे को खास बनाने निकली गौरी खान, श्वेता नंदा भी दिखी साथ

अपने करियर के शुरुआत में शाहरुख ने हेमा की फिल्म दिल आशनां है में भी काम किया था। हेमा इस फिल्म की निर्माता और निर्देशक दोनों थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख इस फिल्म के लिए हेमा की पहली पसंद नहीं थे। लेकिन जब उन्हें कोई और एक्टर इस फिल्म के लिए नहीं मिला तो उन्होंने शाहरुख को ही फिल्म के लिए फाइनल किया। खबरों की मानें तो हेमा को शाहरुख का हेयर स्टाइल पसंद नहीं आया था। धर्मेंद्र की मौजूदगी में हेमा ने शाहरुख से कहा था, तुम अच्छे एक्टर बन सकते हो, लेकिन तुम्हें अपने बाल कटवाने होंगे। तुम्हारा हेयरस्टाइल बहुत अजीब है। उसके बाद हेमा ने खुद ही शाहरुख के बाल बनवाए।

फिल्म इंडस्ट्री में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर,1965 को दिल्ली में हुआ। उनके पिता ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हुये थे। एक्टिंग से जुड़ने और संचार की विभिन्न विधाओं को नजदीक से समझने के लिए उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सटी से एम ए किया। साल 1988 में शाहरुख ने बतौर एक्टर छोटे पर्दे के धारावाहिक 'फौजी' से अपने करियर की शुरूआत की।

साल 1991 में अपने सपनों को साकार करने के लिये वह मुंबई आ गये। अजीज मिर्जा ने उनकी प्रतिभा को पहचान कर उन्हें अपने धारावाहिक सर्कस में काम करने का मौका दे दिया। उन्हीं दिनों हेमा मालिनी को अपनी फिल्म 'दिल आशना है' के लिये दिव्या भारती के अपोजिट नये चेहरे की तलाश थी। शाहरूख खान को जब इस बात का पता चला तो वह अपने दोस्तों की मदद से इस फिल्म के लिये स्क्रीन टेस्ट देने के लिये गये और चुन लिये गये।

यह भी पढ़ें..स्टाइल में नहीं है SRK की बेटी किसी से कम, इन तस्वीरों में सुहाना लगी बेहद खूबसूरत

इस बीच उन्हें फिल्म 'दीवाना' में काम करने का अवसर मिला। ऋषि कपूर जैसे मंझे हुये अभिनेता की मौजदूगी में भी शाहरुख ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया जिसके लिए उन्हें फिल्म फेयर की ओर से उन्हें फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिला ।

suman

suman

Next Story