×

अगर आप में हैं ये क्वालिटीज तो बन सकते हैं कि SRK की बेटी के ड्रीम ब्वॉय

suman
Published on: 12 Jan 2017 3:07 PM IST
अगर आप में हैं ये क्वालिटीज तो बन सकते हैं कि SRK की बेटी के ड्रीम ब्वॉय
X

मुंबई: स्टार्स भी आमलोगों की तरह ही सोचते हैं और उनको भी आम लोगों की तरह ही परिवार-बच्चों की चिंता होती है। कुछ ऐसा ही बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख की बातों से लगता है। अपने परिवार और बच्चों को लेकर शाहरुख खान बहुत ही पजेसिव हैं।

आगे पढ़ें और क्या कहा शाहरुख खान ने...

शाहरुख कई बार मीडिया को भी अपने बच्चों की पर्सनल लाइफ में इंटरफेयर करने के लिए खरी-खोटी सुना चुके हैं। हाल ही में एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में शाहरुख ने अपनी बेटी को लेकर किए सवाल पर करारा जवाब दिए है।

आगे पढ़ें और क्या कहा शाहरुख खान ने...

*मैंग्जीन की ओर से उनकी बेटी के डेट करने के सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि सामने वाले को 7 शर्तों को मानना होगा। जिसे पूरा करने पर ही वो इंसान उनकी प्यारी बेटी सुहाना खान को डेट कर सकता है।

* पहली शर्त में फैमिना मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा है कि सुहाना को डेट करने वाले लड़के के पास जॉब होनी चाहिए। शाहरुख का कहना है लड़के को ये समझ लेना चाहिए कि वे उसे पसंद नहीं करेंगे।

आगे पढ़ें और क्या कहा शाहरुख खान ने...

*किंग खान ने यह भी कहा है कि सुहाना उनकी राजकुमारी है, तुम्हारी जीत नहीं है। सुहाना को डेट करने से पहले उस लड़के के पास एक वकील होना चाहिए। लड़का इस बात का ध्यान रखें कि वे हर जगह है। वे जेल में जाने की बात की भी परवाह नहीं करेंगे।

* शाहरुख ने कहा कि सुहाना को डेट करने की इच्छा रखने वाले लड़के को ये याद रखना पड़ेगा कि जो बर्ताव वो सुहाना के साथ करेगा वैसा ही बर्ताव वे उसके साथ करेंगे।

आगे पढ़ें और क्या कहा शाहरुख खान ने...

*इस तरह अपनी प्रिंसेस सुहाना के लिए बादशाह खान ने शर्तों को रखकर जाहिर कर दिया है कि सुहाना तक पहुंचने से पहले उसे उसके पिता की शर्तों की परीक्षा से गुजरना पड़ेगा।

आगे पढ़ें और क्या कहा शाहरुख खान ने...



suman

suman

Next Story