×

अमेरिका ने शाहरुख ने मांगी माफी, किंग खान ने कहा- मैं कानून से ऊपर नहीं

By
Published on: 12 Aug 2016 7:34 AM IST
अमेरिका ने शाहरुख ने मांगी माफी, किंग खान ने कहा- मैं कानून से ऊपर नहीं
X

लॉस एंजेलेसः भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा ने शाहरुख खान से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि कोशिश करेंगे कि आगे से भविष्य में ऐसा दोबारा न हो। इस पर शाहरुख खान ने कहा कि वो प्रोटोकॉल का सम्मान करते हैं और कानून से ऊपर नहीं हो सकते।

बता दें कि बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान को गुरुवार को अमेरिका के लॉस एंजेलेस एयरपोर्ट पर अमेरिकी आव्रजन विभाग ने कुछ देर के लिए हिरासत में ले लिया गया था। शाहरुख के साथ इस तरह का ये तीसरा मामला है। इससे पहले साल 2009 में नेवार्क और साल 2012 में उन्हें न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था।

खुद को हिरासत में लिए जाने पर शाहरुख खान ने ट्वीट किया कि मैं समझ सकता हूं कि दुनिया में किस तरह की सुरक्षा है। मैं इसका सम्मान भी करता हूं, लेकिन हर बार अमेरिकी आव्रजन के हाथों हिरासत में लिया जाना वाकई परेशान करता है। शाहरुख ने साथ ही ये भी बताया कि हिरासत में वह पोकेमॉन गो खेलते रहे और कई पोकेमॉन भी पकड़े।

इससे पहले शाहरुख ने इसी साल फरवरी में एक इंटरव्यू में कहा था कि जिन अफसरों ने उन्हें अमेरिका में हिरासत में लिया, उनसे वह नाराज नहीं हैं। हालांकि एयरपोर्ट पर बेवजह इंतजार करना उन्हें खलता है। उन्होंने ये भी कहा था कि जरूरत पड़ी तो वह भारत में भी सुरक्षा मजबूत करने की मांग करेंगे। शाहरुख ने ये भी कहा था कि अमेरिका की लुकआउट लिस्ट में उनके नाम का ही एक दूसरा शख्स है और वह अब आसानी से यात्रा कर सकेगा।



Next Story