TRENDING TAGS :
CONGRATS: बादशाह, किंग के बाद अब यह कहलाएंगे शाहरुख खान, जानें आप भी वह नाम
तेंलगाना: मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय में एक्टर शाहरुख खान को सोमवार को छठे दीक्षांत समारोह में मानद डॉक्टर की उपाधि से नवाजा जाएगा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी उन्हें डिग्री देंगे। विश्वविद्यालय की ओर से बयान में कहा गया कि शाहरुख खान और पुख्ता फाउंडेशन के राजीव सर्राफ को डॉक्टर की उपाधि दी जाएगी। राजीव को यह उपाधि उर्दू भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए दी जाएगी। दीक्षांत समारोह में 2,885 ग्रैजुएट और मास्टर्स और नियमित पाठयक्रमों के कई विषयों के 276 एमफिल और पीएचडी धारकों को भी डिग्रियां दी जाएंगी। इस मौके पर तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन, उप मुख्यमंत्री मोहम्मद महमूद अली और कुलपति जफर यूनुस सारेशवाला भी उनको सम्मान देंगे।
Next Story