×

पहले दिन ही ताबड़तोड़ कमाई करेगी 'डंकी'! जानें कैसी है शाहरुख खान की ये फिल्म

Dunki Movie Review: आखिरकार शाहरुख खान की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'डंकी' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आइए जानते हैं फिल्म दर्शकों को कैसी लगी?

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 21 Dec 2023 8:34 AM IST
पहले दिन ही ताबड़तोड़ कमाई करेगी डंकी! जानें कैसी है शाहरुख खान की ये फिल्म
X

Dunki Movie Review: 'डंकी' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह पहली बार है जब राजकुमार हिरानी ने शाहरुख खान के साथ हाथ मिलाया है। फिल्म कॉमेडी, एक्शन और ढेर सारे रोमांच से भरी हुई है। फिल्म में शाहरुख खान ने हार्डी का किरदार निभाया है। शाहरुख के अलावा फिल्म में तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म को लेकर फैंस काफी समय से एक्साइडेट थे और एक्साइटमेंट अभी भी देखने को मिल रही है, क्योंकि कई जगहों पर तो फर्स्ट डे फर्स्ट शो हाउसफुल है। ट्विटर पर कई फैंस के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

कॉमेडी के साथ-साथ इमोशनल भी है 'डंकी'

दरअसल, फिल्म क्रिटिक्स के लिए 'डंकी' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें उन्होंने राजकुमार हिरानी की फिल्म को 5 स्टार रेटिंग दी है। क्रिटिक्स की मानें, तो शाहरुख खान ने एक्टर के तौर पर फिल्म में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। ट्विटर पर 'मूवी हब' ने फिल्म का रिव्यू दिया है, जिसमें बताया गया है कि फिल्म का पहला भाग शाहरुख खान और उनके दोस्तों की लंदन यात्रा के बारे में है। यह कॉमेडी, रोमांस, प्यार और दोस्ती से भरपूर है। फिल्म का दूसरा भाग आश्चर्यचकित करने वाला है, जो फैंस को रुला देगा।


फैंस को भी पसंद आई शाहरुख की 'डंकी'

ट्विटर पर फैंस के रिव्यू भी सामने आ रहे हैं। फैंस शाहरुख खान की 'डंकी' को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। जहां एक फैंस ने रिव्यू करते हुए लिखा- ''डंकी वन वर्ड रिव्यू..ब्लॉकबस्टर पूरे 5 स्टार #डंकी अब तक की सबसे बेहतरीन इमोशनल कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इसमें सभी एक्टर्स ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है, जो आपको पहले हंसाएगी और फिर खूब रुलाएगी।'' एक दूसरे फैन ने लिखा- ''अभिनेता के रूप में शाहरुख चमके हैं, तापसी भी कमाल की है, विक्की, बोमन, अनिल, विक्रम अपने रोल में कमाल कर रहे हैं। राजकुमार हिरानी का जादू फिर से काम करता दिख रहा है।'' एक अन्य ने लिखा- ''डंकी रिव्यू #शाहरुखखान..डंकी विश्व स्तर पर दिल जीत रही है।''



डंकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1

फिल्म आज यानी 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म क्रिटिक्स गिरीश जौहर की मानें, तो शाहरुख खान की 'डंकी' एक शानदार शुरुआत करने वाली है। उन्होंने कहा- "डंकी निश्चित रूप से 30-35 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई करेगी, जो कि गैर-छुट्टियों के लिए एक शानदार संख्या है।" बता दें कि शाहरुक खान की 'डंकी' के साथ-साथ साउथ सुपरस्टार प्रभास की 'सालार' भी सिनेमाघरों में कल यानी 22 दिसंबर 2023 को रिलीज हो रही है। यह पहली बार है जब इतनी बड़ी फिल्मों का क्लैश देखने को मिलेगा। दोनों फिल्मों ने एडवांस बुकिंग में भी तगड़ी कमाई की थी। शाहरुख की 'डंकी' ने जहां एडवांस बुकिंग में 10.39 करोड़ का कलेक्शन किया था, तो वहीं प्रभास की 'सालार' ने 13.7 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया है।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story