TRENDING TAGS :
मैग्जीन के लिए शाहरुख खान ने कराया फैमिली फोटोशूट, फरवरी एडिशन में आएंगे नजर
मुंबई: एक्टर शाहरूख खान ने हाल ही में एक फैमिली फोटोशूट करवाया है, जिनको लेकर वो सुर्खियों में हैं। शाहरुख ने यह फोटोशूट एक लीडिंग मैगजीन के लिए कराया है। जिसमें शाहरुख के साथ गौरी, आर्यन, सुहाना और अबराम भी है।
बता दें कि शाहरुख खान जल्द ही इस फोटोशूट के साथ शी कनाडा( 'SHE Canada' )मैगजीन के फरवरी एडिशन के कवर पेज पर दिखेंगे। गौरतलब है कि इस मैगजीन ने अपने फेसबुक पेज पर कवर पेज शेयर किया है, जिसमें पूरी खान फैमिली ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में एक साथ नजर आ रही है। वह काफी स्टनिंग नजर आ रही है। इस फोटो में शाहरूख अपनी फैमिली के साथ नजर आ रहे हैं। शाहरूख की फैमिली की यह फोटो सोशल साइट पर वायरल हो रही है।
Next Story