×

Jawan First Day Collection: शाहरुख खान ने अपनी ही फिल्मों का तोड़ डाला रिकॉर्ड, जानिए कैसे

Jawan First Day Collection: बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर छाए हुए हैं। सिर्फ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ही नहीं बल्कि सिनेमाघरों में भी किंग खान ने अपना जबरदस्त जलवा दिखाया हुआ है।

Shivani Tiwari
Written By Shivani Tiwari
Published on: 8 Sept 2023 10:49 AM IST
Jawan Film
X

Jawan Film (Photo- Social Media)

Jawan First Day Collection: बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर छाए हुए हैं। सिर्फ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ही नहीं बल्कि सिनेमाघरों में भी किंग खान ने अपना जबरदस्त जलवा दिखाया हुआ है। उनकी फिल्म "जवान" 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया है।

शाहरुख खान ने तोड़ दिया अपना रिकॉर्ड

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान जब भी सिल्वर स्क्रीन पर आते हैं, तो जोरदार धमाका करते हैं। वहीं अब उन्होंने अपनी फिल्म "जवान" के साथ बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया है। किंग खान की इस फिल्म की जमकर तारीफ की जा रही है। फैंस का कहना है कि वे शाहरुख खान की इस फिल्म को एक बार नहीं बल्कि 100 बार देख सकते हैं। फिल्म की कहानी से लेकर किरदार, एक्शन, एक्टिंग सबकी दर्शक खूब प्रशंसा कर रहें हैं।


वहीं अब शाहरुख खान ने अपनी इस फिल्म के जरिए खुद अपनी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जी हां!! रिपोर्ट्स की मानें तो किंग खान की फिल्म "जवान" ने कुछ महीने पहले रिलीज हुई फिल्म "पठान" को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इतनी ताबड़तोड़ कमाई की है कि इसके आगे पठान फुस्स हो गई। जन्माष्टमी की छुट्टी का फिल्म को पूरा फायदा मिला।

पहले दिन "जवान" ने कमाए इतने करोड़

शाहरुख खान की फिल्म "जवान" हिंदी के साथ ही साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज हुई है। हिंदी कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने लगभग 65 करोड़ के आसपास का बिजनेस कर लिया है, वहीं जबकि तमिल और तेलुगु में फिल्म ने लगभग 5-5 करोड़ का बिजनेस किया, यानी कि फिल्म का पहले दिन का टोटल कलेक्शन 75 करोड़ के आसपास तक पहुंच चुका है। वहीं अगर अब आपको "पठान" के फर्स्ट डे कलेक्शन के बारे में बताएं तो "पठान" ने पहले दिन लगभग 57 करोड़ का बिजनेस किया था।


शाहरुख खान की हिट फिल्मों में शामिल हो सकती है जवान

शाहरुख खान की फिल्म "जवान" 300 करोड़ के बजट में बनी हुई है। जब पहले दिन का कलेक्शन इतना शानदार रहा तो, यकीनन अब फिल्म को और भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलने वाला है। आने वाले वीकेंड पर "जवान" अच्छी खासी कमाई कर सकती है। जिस तरह से फिल्म को प्रतिक्रिया मिल रही है, उसे देख कहना गलत नहीं होगा कि यह शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में जल्द शामिल हो जायेगी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story