×

Jawan Leaked Online: 'जवान' के मेकर्स की उम्मीदों पर फिरा पानी, रिलीज के पहले ही दिन कई साइट्स पर लीक हुई फिल्म

Jawan Leaked Online: आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म "जवान" बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तहलका मचाए हुए है। थिएटरों में खूब तालियां और सीटियां सुनने को मिल रहीं हैं।

Shivani Tiwari
Written By Shivani Tiwari
Published on: 7 Sept 2023 2:57 PM IST
Jawan Leaked Online: जवान के मेकर्स की उम्मीदों पर फिरा पानी, रिलीज के पहले ही दिन कई साइट्स पर लीक हुई फिल्म
X
Click the Play button to listen to article

Jawan Leaked Online: आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म "जवान" बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तहलका मचाए हुए है। थिएटरों में खूब तालियां और सीटियां सुनने को मिल रहीं हैं। शाहरुख खान की इस फिल्म को लेकर पूरे देशभर में ही क्रेज देखने को मिल रहा है। सुबह से ही थिएटरों के बाहर लंबी कतारें लगीं हुईं हैं। वहीं अब फिल्म को लेकर ऐसी खबर सामने आई है, जिससे फिल्म मेकर्स को तगड़ा झटका लग सकता है। आइए आपको बताते हैं।

ऑनलाइन लीक हुई शाहरुख खान की "जवान"

शाहरुख खान और साउथ सुपरस्टार नयनतारा की फिल्म आज ही थिएटरों में रिलीज हुई है और अभी से ही इसने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है। दर्शक फिल्म को लेकर इतने उत्साहित हैं कि वे थिएटरों के बाहर जमकर डांस कर रहें हैं, वहीं सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं, जहां थिएटर के अंदर ही दर्शक झूम रहें हैं।


लेकिन अब फिल्म के साथ कुछ ऐसा हुआ है जिससे मेकर्स को तगड़ा झटका लग सकता है। जी हां!! दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म "जवान" रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई है, वो भी एचडी प्रिंट में। यकीनन फिल्म के लीक होने की वजह से फिल्ममेकर्स को लाखों का नुकसान हो सकता है।


इन साइट्स पर देख सकते हैं "जवान"

फिल्मी दुनिया में अधिकतर ही ऐसा होता है कि जब भी कोई फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होती है तो उसके कुछ घंटे बाद ही ज्यादातर फिल्में ऑनलाइन लीक हो जाती हैं। अबतक कई फिल्मों के साथ ऐसा हो चुका है और अब शाहरुख की "जवान" भी ऑनलाइन पायरेसी का शिकार हो गई है। किंग खान की जवान को आप एमपी4मूवीज, वेगामूवीज, तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला जैसी कई और साइट्स पर एचडी प्रिंट में डाउनलोड कर सकते हैं। रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई, जिसका अच्छा-खासा कसर उसकी कमाई पर दिख सकता है।

पहले दिन कर सकती इतनी कमाई

शाहरुख खान की फिल्म को लेकर जिस तरह दर्शकों में दीवानगी दिख रही है, उसे देख तो यही लग रहा है कि यह पहले दिन 20 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है, वही यह भी कहा जा रहा है कि "गदर 2" का रिकॉर्ड भी टूट सकता है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story