×

सुल्तान से नहीं टकराएगा रईस, जानें KING KHAN क्यों हटे पीछे?

Newstrack
Published on: 4 May 2016 5:12 PM IST
सुल्तान से नहीं टकराएगा रईस, जानें KING KHAN क्यों हटे पीछे?
X

मुंबई: बॉलीवुड के दो सुपरस्टार इस बार ईद पर टकराने वाले थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सुपरस्टार शाहरूख खान की रईस और सलमान खान की सुल्तान एक साथ रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि फिल्म रईस की रिलीज डेट टाल दी गई है। शाहरुख के फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिद्धवानी ने ये जानकारी मीडिया को दी है।

रितेश सिद्धावानी ने बताया कि शाहरुख, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और माहिरा खान स्टारर फिल्म रईस की रिलीज डेट बढ़ाकर 26 जनवरी 2017 कर दी गई है। इससे पहले ऐसा माना जा रहा था कि बॉक्स ऑफिस पर रईस और सुल्तान की टक्कर ईद पर होगी, लेकिन दोनों के फैंस के लिए अच्छी खबर है।

बिजनेस के लिहाज से फिल्म की रिलीज तारीख में बदलाव

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही शाहरूख की फिल्म फैन रिलीज हुई जिसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अच्छा नहीं रहा है। शाहरुख का मानना है कि दोनों फिल्मों की रिलीज को आगे-पीछे करना सही होगा ताकि दोनों फिल्में एक-दूसरे के बिजनेस को नुकसान नहीं पहुंचे।

उन्होंने कहा था कि बातचीत कर दोनों में से किसी भी फिल्म की रिलीज डेट आगे पीछे की जाएगी। यदि सुल्तान के निर्माता इस बात पर अटल रहते हैं कि ईद का जुड़ाव सलमान से है तो ऐसा ही होगा। शाहरूख ने कहा कि उन्हें और उनके निर्माताओं को रिलीज की तारीख को लेकर कोई अहंकार की समस्या नहीं है। रईस को राहुल ढ़ोलकिया डायरेक्ट कर रहे हैं और एक्सेल इंटरटेनमेंट और रेड चिलिज इंटरटेनमेंट के बैनर तले फरहान अख्तर, गौरी खान इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।



Newstrack

Newstrack

Next Story