×

फिल्म रईस की ट्रेलर रिलीज पर कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फैंस से बात करेंगे शाहरुख

suman
Published on: 7 Dec 2016 12:07 PM IST
फिल्म रईस की ट्रेलर रिलीज पर कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फैंस से बात करेंगे शाहरुख
X

मुंबई: एक्टर शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म रईस का ट्रेलर रिलीज किया। इस मौके पर शाहरुख खान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दिकी, निर्देशक राहुल ढोलकिया, प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी थे।

इस फिल्म में शाहरूख खान के अपोजिट पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान हैं। कल इस फिल्म का एक नया पोस्टर भी रिलीज किया गया। इस पोस्टर को फेसबुक पर शेयर करते हुए शाहरूख ने लिखा, रईस के नया पोस्टर के बाद बुधवार को ट्रेलर देखने को मिला।



एक्सेल एंटरटेनमेंट, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और यूएफओ डिजिटल सिनेमा के मुताबिक ट्रेलर को देशभर के लगभग 3500 सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा और शाहरूख खान वीडियो कांफ्रेस के जरिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरू, अहमदाबाद, जयपुर शहरों के लोगों से बात करेंगे।



शाहरूख के फैंस को उनकी फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है और ट्विटर पर कल से ही रईस का ट्रेलर ट्रेंड हो रहा है। राहुल ढोलकिया निर्देशित रईस की कहानी 1980 के दशक के गुजरात के शराब तस्कर रईस खान के इर्द-गिर्द घूमती है। ये फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी।



suman

suman

Next Story