×

पत्नी गौरी की फोटो देख शाहरुख को सूझा रोमांस, पोस्ट पर लिखा-'टाइमलेस'

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी 12 दिसंबर को आनंद पीरामल के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधी हैं। ईशा और आनंद की शादी में बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सेलेब्रिटीज ने अपनी धमाकेदार परफॉरमेंस दीं।

Manali Rastogi
Published on: 16 Dec 2018 12:37 PM IST
पत्नी गौरी की फोटो देख शाहरुख को सूझा रोमांस, पोस्ट पर लिखा-टाइमलेस
X
पत्नी गौरी की फोटो देख शाहरुख को सूझा रोमांस, पोस्ट पर लिखा-'टाइमलेस'

मुंबई: मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी 12 दिसंबर को आनंद पीरामल के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधी हैं। ईशा और आनंद की शादी में बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सेलेब्रिटीज ने अपनी धमाकेदार परफॉरमेंस दीं। इस लिस्ट में रोमांस किंग शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: 16 दिसम्बर, विजय दिवस: इस दिन भारतीय सेना ने PAK को युद्ध में चटाई थी धूल

यही नहीं, शाहरुख और गौरी का ये डांस वीडियो भी वायरल हुआ था। वहीं, गौरी ने अपने इसी डांस परफॉरमेंस की एक तस्वीर अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की और लिखा कि ‘सालों बाद स्टेज पर।’



यह भी पढ़ें: राजस्थान: गहलोत का शपथ ग्रहण समारोह,विपक्षी एकता का शक्ति प्रदर्शन

वहीं, गौरी की इस पोस्ट पर शाहरुख खान ने एक स्पेशल कमेंट भी किया। उन्होंने लिखा कि ‘तुम टाइमलेस हो’। वहीं, शाहरुख खान के प्रोजेक्ट की बात करें तो उनकी फिल्म जीरो 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ें: राफेल डील: केंद्र और विपक्ष के बीच उलझे इस मामले के बारे में यहां जानें विस्तार से



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story