×

OMG: शूटिंग सेट पर हुआ ऐसा भयानक हादसा, जाते-जाते बची बादशाह शाहरुख खान की जान

By
Published on: 31 May 2017 11:34 AM IST
OMG: शूटिंग सेट पर हुआ ऐसा भयानक हादसा, जाते-जाते बची बादशाह शाहरुख खान की जान
X

मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के फैंस इस खबर से निराश हो सकते हैं कि किंग खान के साथ एक बुरा हादसा हुआ है। ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। पर हां शाहरुख़ खान को अच्छी खासी चोट आई है।

खबरें हैं कि शाहरुख खान फिल्ममेकर आनंद एल राय की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म सिटी में चल रही शूटिंग के दौरान छत का एक बड़ा सा हिस्सा गिर गया, जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बादशाह शाहरुख खान बाल-बाल बच गए। घायलों को तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। तो वहीं फिल्म की शूटिंग दो दिन के लिए रोक दी गई।

ऐसा नहीं है कि शाहरुख़ खान के साथ फिल्म सेट पर यह पहला हादसा है। इससे पहले 1993 में फिल्म 'डर' के दौरान उनकी एड़ी में चोट लग गई थी। वहीं 2013 में आई फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' की शूटिंग सेट पर भी उन्हें चोट आई थी। इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था और इसमें दीपिका पादुकोण भी थी।



Next Story