×

'जब हैरी मेट सेजल' के प्रचार के लिए जोधपुर जाएंगे शाहरुख, मिलेगी यह खास चीज

By
Published on: 13 July 2017 2:39 PM IST
जब हैरी मेट सेजल के प्रचार के लिए जोधपुर जाएंगे शाहरुख, मिलेगी यह खास चीज
X

मुंबई: फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' में शाहरुख गाइड की भूमिका निभा रहे हैं। उन्हें असल जीवन में पर्यटक गाइड एसोसिएशन की मानद सदस्यता से सम्मानित किया गया है। शाहरुख जल्द ही अपनी फिल्म के प्रचार के लिए जोधपुर भी जाने वाले हैं। फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' में शाहरुख खान को हैरी उर्फ हरिंदर सिंह नेहरा के किरदार में देखा जाएगा। वह अपने 25 साल के लंबे करियर में पहली बार गाइड की भूमिका में नजर आएंगे।

एक बयान के अनुसार, फिल्म में उनके इस किरदार को ध्यान में रखते हुए जोधपुर पर्यटक गाइड एसोसिएशन ने शाहरुख को एसोसिएशन की सदस्यता दी है। संगठन ने शाहरुख से यह सदस्यता स्वीकार करने की गुजारिश की और जोधपुर आने का आग्रह भी किया।

शाहरुख इस सम्मान से काफी खुश एवं भावुक हैं और जल्द ही जोधपुर पर्यटक गाइड एसोसिएशन से मिलने की योजना बना रहे हैं। इस दौरान एसोसिएशन उन्हें एक तमगा और एक सदस्यता-पत्र प्रदान करेगा।

फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' चार अगस्त, 2017 को देशभर में रिलीज होगी।



Next Story