×

Jawan OTT Release: हो जाइए तैयार!! इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी शाहरुख की 'जवान'

Jawan OTT Release: थिएटर्स में तहलका मचाने के बाद अब शाहरुख खान की 'जवान' ओटीटी पर भी धमाल मचाने को पूरी तरह से तैयार है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 1 Nov 2023 12:21 PM IST
Jawan
X

Jawan (Image Credit: Social Media)

Jawan OTT Release: शाहरुख खान इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में है। उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रच दिया है। एटली के डायरेक्शन में बनी ‘जवान’ ने जहां घरेलू बाजार में 640 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है, तो वहीं वर्ल्डवाइड इसकी कमाई 11 सौ करोड़ रुपए से ज्यादा है। वहीं जो लोग सिनेमाघरों में इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को देखन से चूक गए थे, उनके लिए एक गुड न्यूज है। दरअसल ‘जवान’ जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।

ओटीटी पर रिलीज होगी 'जवान'

दरअसल, 2 नवंबर 2023 को शाहरुख खान अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले हैं। इस खास मौके को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'जवान' की रिलीज डेट को लेकर एक हिंट शेयर किया है। दरअसल, स्ट्रीमिंग साइट ने "एसआरके के जन्मदीन" के लिए उलटी गिनती शुरू कर दी, जिससे हिंट मिलता है कि प्लेटफॉर्म बड़ी अनाउंसमेंट करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, शाहरुख के जन्मदिन पर 'जवान' के रिलीज डेट को ही अनाउंस किया जाएगा, इसे लेकर अभी कुछ कंफर्म नहीं कहा जा सकता है, लेकिन नेटफ्लिक्स की स्ट्रीमिंग साइट को देखकर ऐसा ही लगता है कि शाहरुख के बर्थडे पर 'जवान' को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा।


बॉक्स ऑफिस पर 'जवान' ने किया तगड़ा कलेक्शन

बता दें कि फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, एजाज खान, सुनील ग्रोवर जैसे कई स्टार्स ने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है। वहीं, फिल्म में दिपिका पादुकोण और संजय दत्त का भी स्पेशल कैमियो है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो शाहरुख खान की फिल्म अभी तक थिएटर्स में लगी हुई है। फिल्म को सिनेमाघरों में लगे 50 दिन पूरे हो चुके हैं और यह बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। ‘जवान’ अब तक 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है और ऐसे में बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। वहीं, 'जवान' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब 1161 करोड़ के पार पहुंच गया है।

फिल्म 'डंकी' में दिखेगा शाहरुख का जलवा

'जवान' के बाद अब शाहरुख खान फिल्म 'डंकी' में नजर आने वाले हैं। हाल ही में शाहरुख खान ने 'जवान' की सक्सेस सेलिब्रेट करने के लिए रखे गए इवेंट में अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' के बारे में बात की थी और फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया था। शाहरुख ने कहा था- “मुझे लगता है, माशाअल्लाह, भगवान बहुत दयालु हैं। हमारे पास पठान था। भगवान जवान पर और भी दयालु रहे। मैं हमेशा कहता हूं कि हमने गणतंत्र दिवस से शुरुआत की और यह एक शुभ दिन है। जन्‍माष्‍टमी के दिन हमने जवान को रिलीज किया। क्रिसमस पर हम आपके लिए डंकी लाएंगे। मैं राष्ट्रीय एकता को प्राथमिकता देता हूं और जब भी मेरी फिल्म रिलीज होगी, उस दिन ईद होगी। मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मैंने पिछले 29 वर्षों में जितनी मेहनत की, उससे कहीं ज्यादा मेहनत कर रहा हूं और इंशाअल्लाह, मैं कड़ी मेहनत करूंगा। मुझे अब खुशी होती है जब लोग फिल्में देखते हैं और उन्हें उससे खुशी मिलती है।''



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story