×

VIDEO: सॉन्ग 'जालिमा' में दिखेगा शाहरुख-माहिरा का ओल्ड स्टाइल रोमांस

suman
Published on: 5 Jan 2017 10:44 AM IST
VIDEO: सॉन्ग जालिमा में  दिखेगा शाहरुख-माहिरा का ओल्ड स्टाइल रोमांस
X

मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म रईस का दूसरा गाना जालिमा 5 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। यह गाना शाहरुख खान और माहिरा खान पर फिल्माया गया है। इस गाने में शाहरुख खान और माहिरा खान पुराने स्टाइल में रोमांस करते नजर आएंगे।

आगे देखें..



इस गाने की पहली झलक देख के ही पता चलता है कि शाहरुख खान और माहिरा खान की जोड़ी शानदार है। जालिमा गीत को अरिजीत सिंह और हर्षदीप कौर ने गाया है। इसे अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है।

नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनी रईस फिल्म में शाहरुख खान रईस की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।

आगे देखें और सुने जालिमा सॉन्ग...



suman

suman

Next Story