×

Shahrukh Khan News; क्या खास है पेरिस के सोने के सिक्के में जिससे सम्मानित हुए हैं शाहरुख खान

Shahrukh Khan Paris Gold Coins: शाहरुख खान बॉलीवुड के पहले ऐसे एक्टर बने हैं. जिनको पेरिस के सोने के सिक्कों से सम्मानित किया गया है।

Shikha Tiwari
Published on: 25 July 2024 10:13 AM IST (Updated on: 25 July 2024 10:16 AM IST)
Shahrukh Khan Honoured By Paris Gold Coins
X

Shahrukh Khan News (Images- Social Media)

Shahrukh Khan News: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को किसी के पहचान की जरूरत नहीं है। शाहरुख खान बॉलीवुड के वो एक्टर हैं। जिनको पसंद करने वाले देश विदेश हर जगह मिल जायेंगे.भारत के बाहर भी शाहरुख खान को चाहने वालो की तादाद बहुत ज्यादा है। जब भी विदेशो में बॉलीवुड का नाम लिया जाता है तो शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का नाम जरूर आता है.यहीं वजह है कि पेरिस के ग्रेविन म्यूजियम ने शाहरुख खान(Shahrukh Rukh Khan ) को कस्टमाइज्ड सोने के सिक्के देकर सम्मानित किया।

शाहरुख खान बने पहले भारतीय जिसका मिला ये सम्मान (Shahrukh Khan Honoured By Paris Gold Coins)-

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) बॉलीवुड के ऐसे पहले एक्टर बन गए हैं. जिनको , पेरिस के ग्रेविन म्यूजियम ने शाहरुख खान को कस्टमाइज्ड सोने के सिक्के देकर सम्मानित किया। और उनका ये सिक्के ग्रेविन म्यूजियम में रखा गया है। इसके साथ ही सुपरस्टार म्यूजियम में अपने नाम के सोने के सिक्के रखने वाले पहले अभिनेता बन गए हैं।इसके अलावा शाहरुख खान को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के 77वें संस्करण में प्रतिष्ठित पार्डो अला कैरियरा से सम्मानित किया जाएगा। 2023 में लगातार Jawan, Pathaan, Dunki हिट फिल्मों के साथ, अभिनेता अब 2025 में बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे।

बता दें की साल 2018 में पेरिस के मशहूर ग्रेविन म्यूजियम ने Shahrukh Khan के सम्मान में एक सोने का सिक्का जारी किया था, जिसमें अभिनेता की तस्वीर छपी है और उनका नाम भी लिखा है। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के अब तक दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में किंग खान के 14 वैक्स स्टैच्यू बनाए जा चुके हैं. इससे ही आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि शाहरुख खान ना केवल भारत में हैं बल्कि दुनिया भर में कितने पॉपुलर हैं.

शाहरुख खान की आगामी फिल्में (Shahrukh Khan Upcoming Movies)-

शाहरुख (Shahrukh Khan)आखिरी बार Dunki में नज़र आये थे. इसके बाद शाहरुख खान सुहाना खान के साथ किंग फिल्म (King Movie) में नजर आएंगे । इसके अलावा Pathaan 2 और Tiger Vs Pathaan पर नज़र आ सकते हैं।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story