×

शाहरुख़ खान ने रखा 'Ask SRK ' सेशन,फैंस के सवालों का दिया मजेदार जवाब

शाहरुख़ फिल्म पठान के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहें हैं और AskSRK सेक्शन के ज़रिये फैंस के सवालों का जवाब दिया।

Shweta Srivastava
Report Shweta SrivastavaNewstrack Network
Published on: 3 March 2022 2:28 PM IST
shahrukh khan AskSRK section
X

shahrukh khan in Pathan (फोटो संभार -सोशल मीडिया)

AskSRK: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) हमेशा से अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। और आजकल वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ दिन पहले ही उनकी फिल्म का टीजर भी लॉन्च हुआ है। जिसका काफी अच्छा रिस्पांस भी आया है।

शाहरुख़ लगभग चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं।बुधवार को ही उनकी फिल्म 'पठान' (Pathaan) का टीजर भी लॉन्च किया गया था।जिसको देखने के बाद उनके फैंस ख़ुशी से झूम उठे थे।इसी के चलते शाहरुख़ ने ट्विटर पर AskSRK सेशन रखा जिसमें उन्होंने फैंस के कई सवालों के मजेदार जवाब भी दिए।

फैंस के सवालों का दिया शाहरुख़ ने मज़ेदार जवाब

सेशन काफी मज़ेदार सवालों और जवाबों भरा था।फैंस ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई सवाल भी पूछे।जिसका शाहरुख़ ने बड़ी बेबाकी और अपने अंदाज़ में जवाब भी दिया। एक फैन ने पूछा- कहां गायब हो डियर...फिल्मों में आते रहो...खबरों में नहीं। शाहरुख ने भी इस बात का मजेदार अंदाज में जवाब दिया और लिखा- ओके...अगली बार मैं खबरदार रहूंगा। दरअसल कुछ समय पहले ही शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम ड्रग्स केस में आया था जिसके चलते वह खूब चर्चा में रहे। इसके बाद एक और फैन ने आमिर खान (Amir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chadda )से जुड़ा सवाल किया। फैन ने पूछा कि, क्या आपने 'लाल सिंह चड्डा' देखी है? इसके जवाब में एक्टर ने कहा- अरे यार...आमिर कहता है कि पहले पठान दिखा।

दिलचस्प है 'पठान' फिल्म का टीजर

'पठान' (Pathaan) के टीजर को शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमे दिखाया गया है कि दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम, पठान (यानि शाहरुख़ के किरदार का इंट्रोडक्शन देते हैं । और इसके बाद बैकग्राउंड में शाहरुख़ की आवाज सुनाई देती है, जिसमें वो पठान के किरदार के बारे में बोलते हैं। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने 'पठान' के टीजर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मुझे पता है कि देर हो चुकी है...लेकिन तारीख याद रखें... पठान का समय शुरू होता है... 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में मिलते हैं. हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज'।बहरहाल शाहरुख़ की सिल्वर स्क्रीन पे वापसी से उनकी फंस काफी खुश हैं।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story