×

Shahrukh Phone Wallpaper: किंग खान के फोन वॉलपेपर पर किसकी लगी है फोटो, देख फैंस भी हुए हैरान

Shahrukh Khan Phone Wallpaper: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक फोटो में दिख गया है कि आखिर शाहरुख खान ने फोन वॉलपेपर पर किसकी इमेज लगाई हुई है।

Shivani Tiwari
Published on: 21 Dec 2024 8:01 AM
Shahrukh Khan Phone Wallpaper
X

Shahrukh Khan Phone Wallpaper

Shahrukh Khan Phone Wallpaper: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का क्रेज उनके फैंस के बीच किस कदर है ये तो आप सब जानते हैं। जी हां! शाहरुख खान की पूरी दुनिया ही दीवानी है, फैंस उनसे जुड़ी हर छोटी सी छोटी डिटेल जानने में बेहद इंटरेस्टेड रहते हैं, उनके खाने-पीने की डिटेल से लेकर, उनका डेली रूटीन और निजी जिंदगी समेत अन्य सभी चीजों के बारे में फैंस जानना चाहते हैं, इसी बीच पता चल गया है कि शाहरुख खान के वॉलपेपर पर किसकी फोटो लगी हुई है, जी हां! सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक फोटो में दिख गया है कि आखिर शाहरुख खान ने वॉलपेपर पर किसकी इमेज लगाई हुई है।

शाहरुख खान का फोन वॉलपेपर (Shahrukh Khan Phone Wallpaper)

शाहरुख खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे अभिनेता है, जो आए दिन हेडलाइन का हिस्सा रहते हैं, कभी अपनी फिल्मों की वजह से तो कभी अपने वायरल तस्वीरों और वीडियोज की वजह से शाहरुख खान खबरों में अपनी जगह बना ही लेते हैं। इसी बीच किंग खान एक एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जो यूजर्स का ध्यान तेजी से खींच रही है, क्योंकि उस तस्वीर में फैंस और यूजर्स को कुछ ऐसा दिखा है, जो वे हमेशा से ही जानना चाहते थे। दरअसल वायरल तस्वीर में दिख गया है कि आखिर शाहरुख खान के वॉलपेपर पर फोटो किसकी लगी हुई है।


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर के बारे में बताएं तो इस तस्वीर में शाहरुख खान के फोन की झलक देखने को मिली, जिसमें अबराम की फोटो लगी हुई है। जी हां! शाहरुख खान ने अपने फोन के वॉलपेपर पर गौरी या सुहाना खान की नहीं, बल्कि अपने लाडले बेटे अबराम की बचपन की फोटो लगाई है। नन्हे से अबराम बड़े-बड़े बालों में बेहद क्यूट नजर आ रहें हैं। फैंस को जब से पता चला है कि उनके फोन वॉलपेपर पर अबराम की फोटो है, तब से वे किंग खान की और अधिक तारीफ कर रहें हैं।


शाहरुख खान वर्कफ्रंट (Shahrukh Khan Upcoming Films)

शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार सलमान खान डंकी मूवी में नजर आए थे, जो फ्लॉप रही। वहीं अब वे किंग मूवी में नजर आएंगे, जिसमें शाहरुख खान के साथ सुहाना खान, अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा लीड रोल में होंगे।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story