×

बेटी की बिकनी फोटो पर भड़के शाहरुख खान, मीडिया को दिया ये जवाब

shalini
Published on: 3 July 2016 11:08 AM IST
बेटी की बिकनी फोटो पर भड़के शाहरुख खान, मीडिया को दिया ये जवाब
X

[nextpage title="next" ]

king-khan-angry

मुंबई: बॉलीवुड स्टार्स भी अपने बच्चों के लिए उतने ही केयरिंग होते हैं, जितने की आम लोग। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जल्द ही किंग शाहरुख़ खान की बेटी से जुड़ी खबर पर। बता दें कि हाल ही में शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान की बिकनी वाली तस्वीर खूब वायरल हुई थी। इस पर शाहरुख़ खान ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। शाहरुख़ खान के तीन बच्चे हैं- सुहाना, आर्यन और अबराम खान।

आगे की स्लाइड जानिए क्या कहा शाहरुख खान ने

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

suhana khan बेटी सुहाना के साथ शाहरुख़ खान

शाहरुख खान से रिसेंटली एक इंटरव्‍यू में इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,' सुहाना समुद्र के किनारे अपने भाई के साथ थी और मीडिया के लिए बेटी की बिकनी वाली तस्‍वीर हेडलाइन बन गई। ये घटिया नहीं है? मेरी बेटी 16 साल की है। इस बात को लेकर उसे बहुत अजीब लगा।'

उन्‍होंने आगे फिर कहा,' ये मेरा स्‍टारडम है। एक छोटी सी बात इतनी बड़ी बन गई। किसी की न्‍यूड फोटो से भी कोई परेशानी नहीं होती, लेकिन वो मेरी बेटी है। इसलिए इस तस्‍वीर को लेकर इतना बवाल मच गया।

आगे की स्लाइड में देखिए वायरल हुई तस्वीर

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

suhana khan सुहाना खान की वायरल हुई तस्वीर

[/nextpage]



shalini

shalini

Next Story