TRENDING TAGS :
Shahrukh Khan ने कभी रिजेक्ट की थी ये 6 फिल्में, जो आज है ब्लॉकबस्टर की लिस्ट में शामिल
Shahrukh Khan: आज यहां हम आपको बॉलीवुड की उन ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें शाहरुख खान ने रिजेक्ट कर दिया था। आइए जानते हैं।
Shahrukh Khan: बॉलीवुड के 'बादशाह' कहलाने वाले शाहरुख खान ने हिंदी सिनेमा में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी रही हैं, जिन्हें शाहरुख खान ने रिजेक्ट कर दिया था। दरअसल, शाहरुख खान एक फिल्म करने के चक्कर में कभी-कभी दूसरी फिल्म छोड़ दिया करते थे। ऐसे में उन्होंने कई फिल्में छोड़ी हैं और ये फिल्में आज हिंदी सिनेमा के इतिहास में ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल है, तो आइए जानते हैं कौन-सी है वो फिल्में जिन्हें शाहरुख खान ने किसी न किसी कारण से रिजेक्ट कर दिया था।
#1 रंग दे बसंती
'रंग दे बसंती' आमिर खान की कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है, जिसमें पहले शाहरुख खान नजर आने वाले थे। दरअसल, इस फिल्म में जो रोल आमिर खान ने किया था, वो रोल शाहरुख खान को ऑफर हुआ था, लेकिन शाहरुख खान ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था।
#2 3 इडियट्स
'3 इडियट्स' अब तक की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया था। राजकुमार ने पहले इस फिल्म को शाहरुख खान ऑफर किया था, लेकिन शाहरुख ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था। बाद में ये रोल आमिर को ऑफर हुआ था और ये फिल्म आमिर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई थी।
#3 जोधा अकबर
साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'जोधा अकबर' में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय लीड रोल में थे। इस फिल्म में अकबर का किरदार पहले शाहरुख खान को ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था, जिसके बाद ये फिल्म ऋतिक की झोली में गई थी।
#4 एक था टाइगर
12 नवंबर 2023 को सलमान की 'टाइगर 3' रिलीज होने वाली है, जिसमें शाहरुख खान भी नजर आने वाले हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'एक था टाइगर' सबसे पहले शाहरुख को ऑफर हुई थी। जी हां...लेकिन शाहरुख खान ने 'डॉन 2' और 'जब तक है जान' में व्यस्त होने के कारण उन्होंने इस फिल्म के लिए हामी नहीं भरी थी।
#5 मुन्नाभाई एमबीबीएस
राजकुमार हिरानी ने शाहरुख खान को '3 इडियट्स' से पहले भी एक पिक्चर ऑफर की थी, जिसका नाम 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' था। जी हां...इस फिल्म में मुन्ना का रोल संजय दत्त ने प्ले किया था, लेकिन ये फिल्म पहले शाहरुख खान को ऑफर हुई थी, जिसे करने से उन्होंने इंकार कर दिया था।
#6 लगान
आशुतोष गोवरिकर ने सबसे पहले 'लगान' शाहरुख खान को ही ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने फिल्म के लिए मना कर दिया, इसके बाद आमिर फिल्म का हिस्सा बने और ‘लगान’ ऑस्कर तक पहुंच गई थी।