×

शाहरुख की बहन पाकिस्तान से 25 जुलाई को लड़ने वाली है चुनाव

suman
Published on: 8 Jun 2018 10:56 AM IST
शाहरुख की बहन पाकिस्तान से 25 जुलाई को लड़ने वाली है चुनाव
X

नूरजहां ने कहा, मेरा उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के लिए काम करना है। मैं अपने क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं।

शाहरुख ने कहा-बचा के रखूं अबराम के कपड़े, कही NEXT बच्चे की तो नहीं प्लानिंग

नूरजहां के भाई मंसूर जो कि कैंपेन का नेतृत्व कर रहे हैं, का कहना है कि उनका परिवार खुदाई खिदमतगार आंदोलन का हिस्सा रहा है जिसे खान अब्दुल गफ्फार खां ने चलाया था. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी बहन नूरजहां काउंसलर रह चुकी हैं। वह पिछले कुछ वर्षों से राजनीति में सक्रिय हैं। हालांकि वह आवामी नेशनल पार्टी से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है, "जिस तरह से लोग शाहरुख खान का समर्थन करते हैं, उसी तरह से वे मुझे भी समर्थन देंगे।

इस सीट पर पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता शौकत युसुफजई का कब्जा था। पिछले सप्ताह 28 मई को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो जाने के कारण यह सीट खाली हो गई थी।

suman

suman

Next Story