×

'स्टारडम' से अधिक इस चीज के लिए पैदा हुआ है अबराम-शाहरुख खान

suman
Published on: 12 July 2017 12:12 PM IST
स्टारडम से अधिक इस चीज के लिए पैदा हुआ है अबराम-शाहरुख खान
X

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का कहना है कि उनका सबसे छोटा बेटा अबराम खुशकिस्मत है, जो उसे सबका प्यार मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वह 'स्टारडम' से कहीं अधिक 'लवडम' के लिए पैदा हुआ है। फिल्म पत्रकार और लेखिका भावना सोमाया ने मंगलवार को ट्विटर पर शाहरुख और गौरी खान के चार साल के बेटे अबराम की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, "अबराम ने जिस तरह अपने पिता शाहरुख खान के प्रशंसकों को देखकर हाथ हिलाना शुरू किया, वह मुझे बहुत पसंद आया। वह भीड़ के बीच भी सामान्य रहता है, जैसे वह स्टारडम के लिए ही पैदा हुआ हो।"

आगे...

इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा, "मुझे लगता है कि स्टारडम से ज्यादा वह 'लवडम' के लिए पैदा हुआ है! इतने सारे लोगों से प्यार मिलसना खुशकिस्मती की बात है, वह सौभाग्यशाली है।" अबराम के अलावा शाहरुख बेटे आर्यन और बेटी सुहाना के भी पिता हैं।

आईएएनएस



suman

suman

Next Story