×

King Movie First Look: किंग मूवी से शाहरूख खान और अभिषेक बच्चन का फर्स्ट लुक हुआ वायरल

Shahrukh Khan Abhikshek Bachchan King Movie First Look: शाहरूख खान और अभिषेक बच्चन का किंग मूवी से फर्स्ट लुक हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

Shikha Tiwari
Published on: 14 Sept 2024 4:32 PM IST (Updated on: 17 Oct 2024 12:34 PM IST)
hahrukh Khan Suhana Khan Abhishek Bachchan King Movie First Look
X

hahrukh Khan Abhishek Bachchan King Movie First Look Viral

Shahrukh Khan Suhana Khan King Movie Update: शाहरूख खान बेटी सुहाना खान और अभिषेक बच्चन के साथ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म बनाने जा रहे हैं। जिसकी रिलीज डेट के बारे में कल अनॉउंसमेंट कर दिया गया है। इस फिल्म की शूटिंग की शुरूआत अगले साल से शुरू हो जाएगी। शाहरूख खान के फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इस साल Shahrukh Khan की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। अब जाकर सोशल मीडिया पर शाहरूख खान और अभिषेक बच्चन का किंग मूवी (King Movie First Look) से फर्स्ट लुक वायरल हो रहा है।

शाहरूख खान अभिषेक बच्चन किंग मूवी फर्स्ट लुक वायरल (Shahrukh Khan Abhishek Bachchan King Movie First Look Viral)-


शाहरूख खान, सुहाना खान की फिल्म किंग (Shahrukh Khan Suhana Khan King Movie) में अभिषेक बच्चन को विलेन (Abhishek Bachchan King Movie) के किरदार के लिए साइन किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष, सिद्धार्थ आनंद और ममता आनंद द्वारा किया जा रहा है। ये एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में सिद्धार्थ आनंद कई सारे शानदार एक्शन सीन्स करने के बारे में विचार कर रहे हैं। फिल्म में शाहरूख खान और सुहाना खान (Shahrukh Khan Suhana Khan King Movie) अंडरवर्ल्ड की खतरनाक दुनिया में गुरू और शिष्य की भूमिका में नजर आएंगे। तो वहीं इस फिल्म में कई सारे विलेन से भिड़ते हुए नजर आएंगे। जिसमें अभिषेक बच्चन मुख्य विलेन का किरदार निभा रहे हैं। अब जाकर किंग मूवी में Shahrukh Khan और Abhishek Bachchan का कैसा लुक होगा। इससे संबंधित दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

शाहरूख खान सुहाना खान की फिल्म की शूटिंग शुरू होगी (Shahrukh Khan Suhana Khan King Movie Shooting Start Date)-

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरूख खान, सुहाना खान और अभिषेक बच्चन की किंग मूवी की शूटिंग अगसे साल जनवरी 20025 में मुंबई में शुरू की जाएगी। इसेक बाद कास्ट और क्रू यूरोप में एक लंबे शूटिंग शेड्यूल पर जाएंगे। निर्माताओं ने फिल्म के लिए के लिए एक शानदार पृष्ठभूमि बनाने के लिए पूरे महाद्वीप में लुभावने स्थानों की सावधानीपूर्वक खोज की है।

शाहरूख खान सुहाना खान किंग मूवी रिलीज डेट (Shahrukh Khan Suhana Khan King Movie Release Date)-

किंग मूवी में शाहरूख खान, सुहाना खान के अलावा अभय वर्मा और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ये फिल्म 2026 में ईद के अवसर पर रिलीज होगी। जिसकी भिड़त रणवीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म लव एंड वॉर से होगी।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story