TRENDING TAGS :
King Movie में शाहरूख और सुहाना खान का क्या होगा रोल उठा इसपर से पर्दा, तो वहीं शूटिंग पर आया अपडेट
Shahrukh Khan Suhana Khan King Movie Role: किंग मूवी में शाहरूख खान और सुहाना खान का क्या होगा रोल जानिए तो वहीं कब शुरू होगी शूटिंग
Shahrukh Khan Suhana Khan King Movie Role (Image Credit- Social Media)
Shahrukh Khan King Movie Update: शाहरूख खान की पिछले साल कोई फिल्म भले ही रिलीज ना हुई हो लेकिन Shahrukh Khan ने अपने फैंस को अपनी अगली फिल्म जिसका नाम किंग है। उसके बारे में जानकारी शेयर करके उत्साहित कर दिया। जिसके बाद से शाहरूख खान (Shahrukh Khan) के फैंस को लगातार उनकी अपकमिंग फिल्म किंग का बेसब्री से इंतजार है। तो वहीं अब जाकर शाहरूख खान की फिल्म किंग (King Movie) की शूटिंग और फिल्म में सुहाना खान (Suhana Khan) का क्या रोल होगा इसपर अपडेट आया है।
शाहरूख खान किंग मूवी की शूटिंग कब शुरू होगी (Shahrukh Khan King Movie Shooting Start Date)-
ऐसी अफवाहें थी कि शूटिंग मार्च से टाल दी गई है लेकिन सिद्धार्थ आनंद ने इसके विपरीत पुष्टि की, बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए, पठान निर्देशक ने कहा कि खान और सिद्धार्थ आनंद द्वारा दिए गए समय स्थान के अनुसार, शेड्यूल महीनों पहले ही तय कर दिया गया है। इससे उन रिपोर्टों का खंडन होता है जिनमें कहा गया था कि शूटिंग स्थगित कर दी गई है, जो पहले उसी पोर्टल द्वारा रिपोर्ट की गई थी।
नए दावों के अनुसार पहला शेड्यूल मई 2025 में शुरू होगा और उसके बाद फिल्म का लगभग 30 प्रतिशत हिस्सा पूरो हो जाएगा। किंग को भारत और यूरोप के कई स्थानों पर शूट किया जाएगा। फिल्म का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स द्वारा किया गया जा रहा है और इसके 2026 के अंत में रिलीज होने की उम्मीद है।
किंग मूवी सुहाना खान और शाहरूख खान किरदार ( King Movie Suhana Khan And Shahrukh Khan Role)-
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित किंग (King Movie) के साथ शाहरूख खान एक्शन में वापसी करने के लिए तैयार हैं। फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान मुख्य भूमिका में हैं। पहली बार एक साथ बाप और बेटी यानि Shahrukh Khan और Suhana Khan स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। इसके बजाय, शाहरूख खान कथित तौर पर एक हत्यारे के रूप में दिखाई देंगे जो सुहाना के चरित्र को एक खतरनाक खतरे से बचाता है।
King Movie में शाहरूख खान और सुहाना खान के अलावा मुंज्या फेम एक्टर अभय वर्मा और अभिषेक बच्चन भी शामिल है। तो वहीं अभी मेकर्स शाहरूख खाने के अपोजिट किस एक्ट्रेस को कास्ट करें इसकी तलाश में है।