×

King Movie Update: शाहरूख खान की किंग मूवी में अभिषेक बच्चन नहीं ये एक्टर बनेगा मेन विलेन

Shahrukh Khan King Movie Villain: शाहरूख खान और सुहाना खान की फिल्म किंग को लेकर ताजा अपडेट सामने आए हैं, बता दे कि किंग मूवी में विलेन की भूमिका निभाएगा ये एक्टर

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 30 Aug 2024 3:41 PM IST (Updated on: 5 Sept 2024 3:56 PM IST)
Shahrukh Khan Suhana Khan King Movie Update
X

Shahrukh Khan Suhana Khan King Movie Villain 

Shahrukh Khan Suhana Khan King Movie Update: बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरूख खान (Shahrukh Khan) अपनी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) के साथ बॉक्स ऑफिस पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। भले ही इस साल शाहरूख खान (Shahrukh Khan) की कोई फिल्म ना रिलीज हुई हो। लेकिन अगले साल तक शाहरूख खान के फैंस को उनकी कई सारी फिल्में सिनेमाघरों में देखने को मिल सकती है। जिसमें से एक हैं शाहरूख खान कि फिल्म किंग (SRK King Movie) हर रोज इस फिल्म को लेकर ताजा अपडेट सामने आते रहते हैं। एक बार फिर से शाहरूख खान की किंग मूवी (King Movie Shahrukh Khan) को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है।

शाहरूख खान सुहाना खान किंग मूवी में मुख्य विलेन (Shahrukh Khan Suhana Khan King Movie Villain)-

शाहरूख खान व सुहाना खान की फिल्म King को लेकर कल अपडेट आया था कि फिल्म के निर्देशक सुभाष घोष ने विलेन के किरदार के लिए जूनियर बच्चन यानि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को साइन किया था। जिनपर जाकर आज अमिताभ बच्चन ने मुहर भी लगा दी। अपने बेटे अभिषेक बच्चन को शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। तो वहीं अब जाकर King Movie पर एक और ताजा अपडेट सामने आया है।

खबरों कि मानें तो शाहरूख खान सुहाना खान की King Movie अंडरवर्ल्ड डॉन पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। जिसमें एक नहीं कई सारे विलेन होंगे। जिसके लिए सुभाष घोष कास्ट की तलाश कर रहे हैं। तो वहीं फिल्म में मुख्य विलेन के रूप में अब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का नाम सामने आ रहा हैं। अब ये खबरें कितनी सही हैं। इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता हैं क्योकि फिल्म के मेकर्स ने इसपर किसी प्रकार का अपडेट नहीं शेयर किया है।

शाहरूख खान सुहाना खान की फिल्म किंग कब रिलीज होगी (Shahrukh Khan Suhana Khan King Movie Release Date)-

बता देकि शाहरूख खान (Shahurkh Khan) व सुहाना खान (Suhana Khan) की किंग मूवी (King Movie) की शूटिंग यूरोप देशों में किया जाएगा। तो वहीं फिल्म की शूटिंग शुरू करने की तैयारी की जा रही है। फिल्म नवंबर 2024 तक फ्लोर पर आ जाएगी। अभी तक तो मेकर्स ने किंग मूवी के रिलीज डेट को लेकर घोषणा नहीं की है। लेकिन खबरों कि मानें तो फिल्म अगले साल यानि 2025 तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story