King Movie Release Date: शाहरुख खान सुहाना खान की किंग मूवी की रिलीज डेट आई सामने

Shahrukh Khan Suhana Khan King Movie Release Date: शाहरूख खान और उनकी बेटी सुहाना खान की फिल्म किंग कब रिलीज होगी, इसपर आया अपडेट

Shikha Tiwari
Published on: 5 Sep 2024 10:34 AM GMT
Shahrukh Khan Suhana Khan King Movie Release Date
X

Shahrukh Khan Suhana Khan King Movie Release Date 

Shahrukh Khan Suhana Khan King Movie Update: शाहरूख खान (Shahrukh Khan) और सुहाना खान (Suhana Khan) की फिल्म किंग के बारे में हर रोज किसी ना किसी प्रकार का अपडेट आता रहता है। कुछ समय पहले ही फिल्म के विलेन को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। अभी फिल्म (King Movie) के कास्टिंग पर काम चल रहा है। अब जाकर फिल्म की शूटिंग और रिलीज डेट को लेकर अपडेट सामने आया है। इस फिल्म का दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार है। क्योंकि इस साल Shahrukh Khan की कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में नहीं रिलीज हुई हैं। और इसके अलावा इस फिल्म में शाहरूख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भी नजर आएंगी। चलिए जानते हैं King Movie से जुड़े अपडेट के बारे में

शाहरूख खान सुहान खान किंग मूवी की शूटिंग कब शुरू होगी (Shahrukh Khan Suhana Khan King Movie Shooting Start Date)-

शाहरूख खान (Shahrukh Khan) पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) के साथ बड़े पर्दे पर पहली बार साथ में एक्शन सीन्स करते हुए नजर आएंगे। Shahrukh Khan की King Movie को बड़े पर्दे पर एक शानदार फिल्म बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और स्क्रिन और एक्शन सीक्वेंस को सही करने के लिए सुजॉय और सिड के साथ लगातार काम कर रहे हैं। उनका विचार बड़े पर्दें पर उनकी वापसी को फिर से खास बनाना है क्योंकि King Movie लगभग 3 साल के अंतराल के बाद फिल्मों में उनकी वापसी होगी। निर्माता यूरोप में विशेष मौसम की स्थिति में King Movie की शूटिंग करना चाहते हैं। और जनवरी में वे King Movie पर काम शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

रिपोर्ट्स कि माने तो King Movie एक फुल-लेंथ दो-किरदार वाली फिल्म होगी। जिसमें Shahrukh Khan और Suhana Khan मुख्य भूमिका में होगे। तो वहीं Shahrukh Khan King Movie के अलावा और भी स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं। और उनमें से एक आदित्य चोपड़ा निर्देशित Pathaan 2 हैं। शाहरूख खान और सिद्धार्त आनंद 2026 के मध्य तक King Movie को रिलीज (King Release Date SRK) करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Bollywood Content Writer

Bollywood Content Writer

Next Story