×

शाहरूख ने करण के शो में दिया बेटी को लेकर चौंकाने वाला जवाब

suman
Published on: 5 Nov 2016 2:21 PM IST
शाहरूख ने करण के शो में दिया बेटी को लेकर चौंकाने वाला जवाब
X

shahrukh-khana

मुंबई: 6 नवंबर से शो 'कॉफी विद करन सीजन-5' शुरु होने वाला है। ये शो बहुत पॉपुलर है। इसमें आने वाले स्टार से किए जाने वाले सवाल जितने बोल्ड होते हैं, उतने ही स्टार के द्वारा दिए गए जवाब भी बोल्ड होते हैं। सीजन-5 के पहले गेस्ट शाहरुख खान और आलिया भट्ट होंगे। टेलिकास्ट होने से पहले इस शो का प्रोमो सामने आया है। इसमें आलिया और शाहरुख की क्यूट केमिस्ट्री दिखाई दे रही है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें शाहरुख ने सुहाना को लेकर करन जौहर को क्या दिया जवाब...

shahrukh-khan

प्रोमो में करन शाहरुख से पूछते हैं कि यदि कोई सुहाना (उनकी बेटी) को किस करेगा तो क्या वे उसकी जान ले लेंगे? जवाब देते हुए शाहरुख कहते हैं, 'मैं उसके होंठ उखाड़ दूंगा।'

बता दें, गौरी शिंदे के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'डियर जिंदगी' में शाहरुख-आलिया की जोड़ी दिखाई देगी। जिसमें आलिया एस्पाइरिंग डायरेक्टर का किरदार निभाएंगी। वहीं, शाहरुख उनके गुरू होंगे। यह फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होगी।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें शाहरुख ने सुहाना को लेकर करन जौहर को दिया जवाब...

alia-bhat

शायद ही कोई पिता अपनी बेटी को किसी पराए मर्द के साथ किस करते हुए देखना चाहेगा। बॉलीवुड एक्टर्स चाहे खुद को कितना ही मॉर्डन दिखाए, लेकिन शाहरुख के जवाब से यह साबित हो गया कि वह एक टिपिकल इंडियन पिता हैंं। बता दें कि सुहाना सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। ऐसे में सुहाना के चाहने वालों की संख्या काफी हो गई है।

आगे की स्लाइड्स में देखें शाहरुख-आलिया की फोटो...

bhattआगे की स्लाइड्स में देखें शाहरुख-आलिया की फोटो...

allis-shahrukh



suman

suman

Next Story