×

अबराम को प्यार देने के लिए शाहरुख ने किया फैंस का शुक्रिया, लिखा यह इमोशनल मैसेज

By
Published on: 28 May 2017 12:28 PM IST
अबराम को प्यार देने के लिए शाहरुख ने किया फैंस का शुक्रिया, लिखा यह इमोशनल मैसेज
X

मुंबई: शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम शनिवार को चार साल के हो गए। इस मौके पर शाहरुख़ ने प्रशंसकों द्वारा उनके बेटे पर प्यार लुटाने और शुभकामनाएं देने के लिए उनका आभार जताया है। शाहरुख खान ने ट्विटर पर भावुक संदेश पोस्ट किया।

अभिनेता ने लिखा, "मुझे लगता था कि बच्चे को प्यार करना सिर्फ माता-पिता जानते हैं, लेकिन अबराम के लिए मिले ढेर सारे शुभकामना संदेशों ने मुझे इस बात का अहसास कराया कि आप सब भी उसे बहुत प्यार करते हैं..आभार।"

अबराम शाहरुख की सबसे छोटी संतान हैं। पत्नी गौरी से अभिनेता दो बच्चों आर्यन और सुहाना के पिता हैं।



अभिनेता ने जुलाई 2013 में सरोगेसी के जरिए बेटे अबराम के पैदा होने की घोषणा की थी।

शाहरुख अक्सर अबराम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं, यहां तक कि हाल ही में संपन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान भी अबराम सबके आकर्षण का केंद्र बने रहे।

शाहरुख फिलहाल आनंद एल राय की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।

सौजन्य: आईएएनएस



Next Story