×

'बंधुआ' बनने जा रहे हैं एक्टर शाहरुख खान, जानिए किसकी शरण में करेंगे काम?

By
Published on: 7 Nov 2016 1:29 PM IST
बंधुआ बनने जा रहे हैं एक्टर शाहरुख खान, जानिए किसकी शरण में करेंगे काम?
X

shahrukh-khan

मेरठ: शाहरुख खान मेरठ में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए काफी उत्साहित हैं। वहीं डायरेक्टर आनंद एल राय और लेखक हिमांशु शर्मा के मेरठ में शूटिंग की लोकेशन तलाशने से यहां के लोग भी उत्साहित हैं।

- शाहरुख खान ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट डालते हुए फैंस को बताया है कि वो अगली फिल्म में मुझे और युवा पाएंगे।

- बता दें कि शाहरुख खान के आने वाली फिल्म बनाने जा रहे डायरेक्टर आनंद एल राय और लेखक हिमांशु शर्मा ने शूटिंग के लिए मेरठ के कई इलाकों में जगह तलाशी थी।

- शहर के दिल्ली रोड, जली कोठी, घंटाघर और आबूलेन में में शूटिंग की जगह तलाशी थी।

आगे की स्लाइड में जानिएफिल्म के डायरेक्टर से जुड़ी ख़ास बातें

shahrukh-khan

-तनु वेड्स मनु, हैप्पी भाग जाएगी, रांझणा जैसी फिल्मे बना चुके आनंद एल राय 2018 में शाहरुख खान के साथ फिल्म ला रहे हैं।

-इस फिल्म की शूटिग के लिए मेरठ में जगह तलाशी जा रही है।

-इससे पहले आनंद एल राय कानपुर और इटावा में शूटिंग कर चुके हैं।

आगे की स्लाइड में जानिए कैसी होगी यह फिल्म

shahrukh-khan

-फिल्म का टाइटल 'बंधुआ' होगा और एक प्रेम कहानी पर आधारित होगी।

-पहले फिल्म का नाम 'कैटरीना मेरी जान' रखना था। लेकिन फिलहाल फिल्म का नाम 'बंधुआ' होगा।

-फिल्म में कैटरीना कैफ हीरोइन होगी, जबकि शाहरुख खान बौने की भूमिका में होंगे। जिसे कैटरीना कैफ से प्यार हो जाता है।

-उधर किंग खान की पोस्ट के बाद प्रशंसक बहुत खुश है।



Next Story