×

शाहरूख खान ने ट्विटर पर किया अगली फिल्म का ऐलान, बस नाम में है सस्पेंस

suman
Published on: 31 Aug 2016 4:49 PM IST
शाहरूख खान ने ट्विटर पर किया अगली फिल्म का ऐलान, बस नाम में है सस्पेंस
X

मुंबई: बॉलीवुड के शाहरूख खान ने अपने प्रोडक्शन रेड चीलीज के बैनर तले बनने वाली अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है और इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट को भी फिक्स कर दिया है। ये फिल्म अगले साल 2018 दिसंबर में क्रिसमस पर रिलीज होगी। इसको आनंद एल राय डायरेक्ट कर करेंगे।



रेड चिलीज़ ने फिल्म के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'आनंद एल राय, शाहरुख खान और कलर येलो प्रोडक्शन की अपनी नई फिल्म की घोषणा करते हुए एक्साइटेड है। ये 21 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी। नाम की घोषणा अभी बाकी है।'



इस ट्वीट के जवाब में किंग खाने किया, ' ये सभी के लिए खास है और इसका टाइटल बहुत प्यारा है थोड़ा और इंतजार करें।'



डायरेक्टर आनंद एल राय ने शाहरुख के ट्वीट के जवाब में लिखा है, अजी ऐसा वैसा मीठा...बहुत-बहुत मीठा टाइटल।

वैसे फिल्म का टाइटल चाहे जो हो खट्टा या मीठा। पर इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि इसका नाम शायद कैटरीना मेरी जान है। जिसमें लीड मेल कैरेक्टर बौना रहता है और कैटरीना कैफ का बहुत बड़ा फैन होता है। इस फिल्म को पहले सलमान खान करने वाले थे। बाद में शाहरुख खान ने इसके लिए हामी भरी है। अब वक्त आने पर पता चलेगा कि शाहरु



suman

suman

Next Story