×

Pathaan 2 Update: शाहरुख खान की पठान 2 को डायरेक्ट करेगा ये बड़ा डायरेक्टर

Pathaan 2 Director: शाहरूख खान की फिल्म पठान 2 के डायरेक्टर को लेकर आई ताजा अपडेट, चलिए जानते हैं कौन करेगा शाहरूख खान की फिल्म पठान 2 को डायेरेक्ट

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 31 Aug 2024 4:05 PM IST
Shahrukh Khan Pathaan 2 Movie Director Update
X

Shahrukh Khan Pathaan 2 Movie Director Update 

Shahrukh Khan Pathaan 2 Movie Update: शाहरूख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Dipika Padukone) की फिल्म Pathaan जोकि 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई थी। इस फिल्म दर्शकों को शाहरूख खान (Shahrukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) की जोड़ी भी देखने को मिली थी। जिसने इस फिल्म को और भी ज्यादा सुपरहिट बना दिया था। इस फिल्म के बाद से शाहरूख खान के फैंस को इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार हैं। हर कोई जानना चाहता है कि पठान 2 (Pathaan 2 ) कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी। और इस बार Pathaan 2 में दर्शकों को क्या-क्या नया देखने को मिलने वाला है। चलिए जानते हैं Pathaan 2 से जुड़े ताजा अपडेट के बारे में

शाहरूख खान की पठान 2 को डायरेक्ट करेगा ये डायरेक्टर (Shahrukh Khan Movie Pathaan 2 Director)-

शाहरूख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था। जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। तो वहीं Pathaan यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है। जिसने Tiger, War जैसी फिल्में बनाई हैं। इस समय सोशल मीडिया पर YRF Spy Universe में सुल्तान और टाइगर जिंदा हैं जैसी फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर Ali Abbas Zafar की वापसी हो गई है। जिसके बाद से ये खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं कि Pathaan 2 को अली अब्बास जफर डायरेक्ट करेंगे। लेकिन अभी सिर्फ ये सोशल मीडिया पर खबरें ही वायरल हो रही है। इसके बारे में अली अब्बास जफर और यशराज फिल्म्स की तरफ से किसी प्रकार की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

शाहरूख खान की पठान 2 कब आएगी ( Shahrukh Khan Pathaan 2 Release Date)-

शाहरूख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान 2 (Pathaan 2 Movie) सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी। अभी कुछ कह पाना मुश्किल है क्योंकि अभी Shahrukh Khan अपनी अपकमिंग फिल्म King Movie पर काम करेंगे। तो वहीं फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट हैं। जोकि सितंबर के महीने में बच्चे को जन्म देने वाली है। यही वजह है कि Pathaan 2 की शूटिंग पर इस साल तो काम नहीं शुरू होगा। अगले साल भले ही इसकी शूटिंग शुरू की जाए। तो वहीं फिल्म 2027 तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story