×

Shahrukh Khan Video: शाहरूख खान को लगी चोट वीडियो आया सामने देखें

Shahrukh Khan Viral Video: शाहरूख खान परिवार के साथ निकले छुट्टियाँ मनाने शिप पर चढ़ते समय लगी चोट वीडियो हुआ वायरल देखें

Shikha Tiwari
Published on: 30 Dec 2024 9:43 AM IST
Shahrukh Khan Viral Video
X

Shahrukh Khan Got Injured Video Viral

Shahrukh Khan Video: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरूख खान किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। तो वहीं इस समय Shahrukh Khan जामनगर में अंबानी द्वारा होस्ट की गई पार्टी का हिस्सा बनते हुए नजर आएं जहाँ पर उनके साथ उनकी पूरी फैमिली गई हुई थी। अपनी अपमकिंग फिल्म King के रिलीज से पहले शाहरूख खान छुट्टियों का समय अपने परिवार के साथ व्यतित करने में व्यस्त हैं। जामनगर के साथ ही शाहरूख खान अपने अलीबाग में स्थित आलीशान बंगले में जाने का फैसला लिया है। उन्हें गेटवे ऑफ इंडिया पर देखा गया जहाँ पर उनके साथ उनके परिवार और सिक्योरिटी के अलावा उनका डॉग भी था। इन सबके बीच Shahrukh Khan का शिप पर जाते समय का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें Shahrukh Khan को चोट लग जाती है।

शाहरूख खान को लगी चोट वीडियो हुआ वायरल (Shahrukh Khan Got Injured Video Viral)-

शाहरूख खान, गौरी खान, अबराम खान और सुहाना खान के साथ अपने अलीबाग स्थित बंगले में न्यू ईयर इंज्वॉय करने गए हैं। जहाँ पर सबका ध्यान शाहरूख खान के पैट डॉग ने अपनी तरफ आकर्षित किया है। जोकि काफी क्यूट लग रहा है, जिसको शाहरूख खान बहुत प्यार से पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। इस यात्रा के दौरान शाहरूख खान (Shahrukh Khan) ने खुद को पूरी तरह से कवर करके रखा हुआ है। ब्लैक कलर की हु्ड्डी पहनी हुई है, जिसमें Shahrukh Khan का फेस पूरी तरह से कवर है। इसके अलावा शाहरूख खान अपने छोटे बेटे अबराम खान को पैपराजी के कैमरे से भी बचाते हुए नजर आएं हैं।


इन सबके बीच Shahrukh Khan जैसे ही शिप के अंदर जाते हैं वैसे ही शाहरूख खान का सर शिप के गेट से भीड़ जाता है। जिसकी वजह से Shahrukh Khan को चोट लग जाती है। तभी वहाँ मौजूद शाहरूख खान के बॉडीगॉर्ड रवि तुरंत ही उनके पास जाते हैं। शाहरूख खान के सर में ज्यादा चोट तो नहीं लगती है। वहीं जिसके बाद शाहरूख खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। तो वहीं शाहरूख खान को चोट लगने पर नेटिजन्स रिएक्शन दे रहे हैं।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story