×

शाहरुख खान पर कैसे फूटा MLC का गुस्सा, देखिए वायरल हो रहा VIDEO

suman
Published on: 11 Nov 2017 3:07 PM IST
शाहरुख खान पर कैसे फूटा MLC का गुस्सा, देखिए वायरल हो रहा VIDEO
X

मुंबई :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महाराष्‍ट्र के अलीबाग से एमएलसी (MLC)जयंत पाटिल काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं और उनके इस गुस्से की वजह शाहरुख खान थे और यही वजह है कि वीडियो में वह शाहरुख पर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें...‘पद्मावती’ की कहानी सलीम अनारकली जितनी नकली : जावेद अख्तर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो शाहरुख खान के बर्थडे के दिन का है, जब वह अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर अलीबाग से स्पेशल मोटर बोट (याच) से मुंबई आ रहे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो जयंत पाटिल को मुंबई के कोलाबा से अपनी याच में अपने घर रायगढ़ जाना था और शाहरुख अलीबाग से याच से मुंबई आ रहे थे।

इस वजह समुद्र किनारे शाहरुख के फैन्स उनको देखने के लिए वहां पहुंच गए। अब इस भीड़ के कारण विधायक को याच तक पहुंचने में काफी मुश्किल हुई। वहां जाकर उन्होंने देखा कि शाहरुख की याच वहां खड़ी है और इस कारण उनका याच किनारे नहीं लगाया जा सकता।इसके बाद पाटिल को काफी गुस्सा आया और वह शाहरुख पर चिल्लाने लगे।



suman

suman

Next Story