×

सोशल मीडिया में फिर छाई शाहरुख के बच्चों की तस्वीर, गौरी ने खुद की शेयर

By
Published on: 14 Aug 2016 11:39 AM IST
सोशल मीडिया में फिर छाई शाहरुख के बच्चों की तस्वीर, गौरी ने खुद की शेयर
X

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान के को जितना फैंस पसंद करते हैं, उतना ही लोग उनके बच्चों के बारे में भी जाने की इच्छा रखते हैं। तभी तो ये स्टार किड्स की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया में चर्चा का कारण बनी रहती हैं। हाल ही में शाहरुख़ खान की वाइफ गौरी खान ने अपने तीनों बच्चों अबराम, आर्यन और सुहाना की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो जमकर वायरल हो रही है।

abram कलर करते अबराम , आर्यन और सुहाना

कैसी है यह फोटो

शाहरुख़ खान की वाइफ गौरी खान द्वारा शेयर की गई इस फोटो को देखकर आपको अपना बचपन याद आ जाएगा। इसमें तीनों भाई-बहन एकसाथ बैठकर एक कलरबुक में कलर करते दिखाई दे रहे हैं। ठीक वैसे ही जैसे छोटे बच्चे स्कूल डेज में ग्रुप स्टडी करते हैं। इसमें तीनों ही काफी क्यूट नजर आ आ रहे हैं।



Next Story