×

PHOTOS: इन हॉट डांसिंग मूव्स से शक्ति मोहन ने जीता सबका दिल, आपने देखे?

By
Published on: 12 Oct 2016 1:35 PM IST
PHOTOS: इन हॉट डांसिंग मूव्स से शक्ति मोहन ने जीता सबका दिल, आपने देखे?
X

shakti

मुंबई:उनकी उम्र को देखकर कोई नहीं कह सकता है कि वह इतनी खूबसूरती से डांस कर सकती हैं। जैसा उनका नाम है, ठीक उसी तरह से उनका काम भी। जी हां, हम बात कर रहे हैं बहुत ही कम उम्र में नाम और शोहरत हासिल कर चुकी मॉडल, टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस शक्ति मोहन की।

टेलीविजन की क्यूट एक्ट्रेस शक्ति आजकल रियलिटी शो 'डांस प्लस' को जज कर रही हैं। शक्ति मोहन आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। शक्ति का जन्म 12 अक्टूबर, 1985 को मुंबई में हुआ था।

आगे की स्लाइड में देखिए शक्ति मोहन से जुड़ी कुछ इंट्रेस्टिंग बातें

shakti-mohan4

शक्ति मोहन ने इंटर की पढ़ाई के बाद डांस में ही ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। बता दें कि शक्ति मोहन एक बेहतरीन भरतनाट्यम डांसर हैं। शक्ति मोहन डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' सीजन 2 की भी विनर रही हैं। इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'तीस मार खां' और 'राउडी राठौर' में आइटम नंबर किया है। शक्ति मोहन कई डांस रियलिटी शोज की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं साथ ही कुछ सीरिअल्स में भी काम किया है शक्ति ने फिल्म 'धूम-3', 'कांची', 'सुकून' सहित कुछ फिल्मों में काम किया है।

आगे की स्लाइड में देखिए क्यूट शक्ति की दिलकश फोटोज

shakti mohan

आगे की स्लाइड में देखिए शक्ति के हॉट डांसिंग पोज

shakti mohan

आगे की स्लाइड में देखिए शक्ति मोहन के हॉट डांसिंग पोजेस

shakti-mohan2

आगे की स्लाइड में देखिए शक्ति मोहन की सबसे क्यूट फोटोज

shakti-mohan5

आगे की स्लाइड में देखिए शक्ति मोहन के डांस मूव्स

आगे की स्लाइड में देखिए शक्ति मोहन के बेस्ट डांसिंग मूव्स का वीडियो

आगे की स्लाइड में देखिए शक्ति मोहन के क्यूट डांसिंग मूव्स



Next Story