×

Shakti Shalini Cast: मैडॉक की हॉरर कॉमेडी फिल्म शक्ति शालिनी में इस एक्ट्रेस की हुई एंट्री

Shakti Shalini Movie Cast: मैडॉक फिल्म्स ने अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्मों की सीरिज की रिलीज डेट जारी कर दिया है, अब फिल्म शक्ति शालिनी की कास्ट पर आया अपडेट

Shikha Tiwari
Published on: 8 Jan 2025 4:08 PM IST
Shakti Shalini Cast Update
X

 Shakti Shalini Movie Cast Update (Image- Credit-Social Media)

Shakti Shalini Movie Update: मैडॉक फिल्म्स ने अपने ब्लॉकबस्टर हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स के एक महत्वाकांक्षी विस्तार की घोषणा की, जिसमें आठ परस्पर जुड़ी आगामी फिल्मों का अनावरण किया गया है। जो अगले चार वर्षों में रिलीज होगीं। इस साल की लाइनअप की शुरूआत दो फिल्मों से हुई थामा और शक्ति शालिनी की कास्ट पर अपडेट आया है।

शक्ति शालिनी फिल्म की कास्ट पर आया अपडेट (Shakti Shalini Movie Cast Update)-

मैडॉक फिल्म्स ने अपने ब्लॉकबस्टर हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में शक्ति शालिनी नामक एक नई फिल्म को शामिल किया है। अब जाकर पीपिंगमून की रिपोर्ट के अनुसार Shakti Shalini मूवी में कौन-सी एक्ट्रेस मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। बता दे कि शक्ति शालिनी मूवी में कियारा आडवानी मुख्य भूमिका में होंगी। फिल्म की शूटिंग अप्रैल-मई 2025 में शुरू ोगी। यह फिल्म भारतीय लोककथाओं से प्रेरित है, ठीक उसी तरह जैसे कि फ्रैंचाइजी की अन्य फिल्में हैं। लेकिन इसमें एक नया नैरेटिव अप्रोच अपनाया जाएगा। जो इसे हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में अपने पूर्ववर्तियों से अलग करेगा।

Shakti Shalini दूसरों से कितनी अलग होने जा रही है, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि दिनेश विजान ने इसे निर्देशित करने के लिए प्रशंसित फिल्म निर्माता अजीतपाल सिंह को लिया है। पंजाब में जन्में विशेषज्ञता को देखते हुए, एक हॉरर-कॉमेडी के लिए एक दिलचस्प विकल्प है। उन्हें फायर इन द माउंटेंस जैसी समीक्षकों द्वारा प्रशंसित परियोजनाओं के लिए निर्देशन के लिए जाना जाता है। शक्ति शालिनी फिल्म इस साल के अंत में यानि 31 दिसंबर 2025 में रिलीज होगी।

कियारा आडवानी की अपकमिंग फिल्में (Kiara Advani Upcoming Movie)-

कियारा आडवानी फिलहार राम चरण की पैन-इंडिया फिल्म गेम चेंजर में नजर आएगी। जोकि 10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी। इसेक बाद वह 14 अगस्त 2025 को इस साल की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म वॉर 2 में नजर आएंगी। इसके बाद साल केजीएफ स्टार यश की फिल्म टॉक्सिक में नजर आएंगी। फिर डॉन 3 में रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आएगी।




Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story