TRENDING TAGS :
Shalin Bhanot ने बिग बॉस 18 विनर Karanveer Mehra की जीत पर उठाए सवाल, कहा- वो क्यों जीता मुझे समझ नहीं आया
Shalin Bhanot On Karanveer Mehra: शालीन भनोट ने भी करणवीर मेहरा की जीत कर सवाल उठाया है, आइए बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा।
Shalin Bhanot On Karanveer Mehra: बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को हुआ, सलमान खान ने अनाउंस किया कि करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 के विनर बन चुके हैं, हालांकि बहुत से दर्शकों को उम्मीद थी कि विवियन डिसेना या फिर रजत दलाल बिग बॉस 18 के विनर बनेंगे, लेकिन करणवीर मेहरा ने पूरी बाजी ही पलट दी। बिग बॉस 18 का विनर बनने के बाद करणवीर मेहरा को बहुत से दर्शकों की नफरतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं अब शालीन भनोट ने भी करणवीर मेहरा की जीत कर सवाल उठाया है, आइए बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा।
शालीन भनोट ने करणवीर मेहरा पर दिया बड़ा बयान (Shalin Bhanot On Karanveer Mehra)
करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 के विनर बन चुके हैं, ये बात अब तक कुछ दर्शकों को हजम नहीं हो रही है, क्योंकि उन लोगों ने जरा भी उम्मीद नहीं की थी कि करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 के विनर होंगे, वहीं अब करणवीर मेहरा की जीत कर उनके दोस्त शालीन भनोट ने बड़ा बयान दे दिया है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर होने लग गई है।
शालीन भनोट ने भी बिग बॉस 18 के दौरान खूब सुर्खियां बटोरी, उनका नाम ईशा सिंह संग जोड़ा गया, खबरें फैली थीं कि ईशा सिंह शालीन भनोट संग रिलेशनशिप में हैं, हालांकि दोनो ही बता चुके हैं कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। वहीं अब करणवीर मेहरा के बिग बॉस 18 का विनर बनने पर शालीन भनोट ने कहा, "करण ये ट्रॉफी क्यों जीता, मुझे तो ये समझ में नहीं आ रहा है। मैं नहीं चाहता था कि करण बिग बॉस का विनर बनें, उसके अलावा कोई भी विनर बनता तो चलता। करणवीर मेहरा तू जीत गया साले।" इतना कहकर शालीन हंसने लग जाते हैं, और कहते हैं कि भाइयों का प्यार ऐसा ही होता है।
शालीन भनोट पपराजी के सामने करणवीर मेहरा के बारे में उल्टा सीधा मजाक-मजाक में बोल रहे थे, जी हां! वे और करण वीर मेहरा बहुत अच्छे दोस्त हैं, इस वजह से शालीन अपने दोस्त करण की टांग खींच रहे थे। बता दें कि करण वीर मेहरा और शालीन भनोट एक साथ खतरा के खिलाड़ी 14 में थे, जहां दोनों की दोस्ती हुई।