×

Shamshera Trailer Out: रणबीर कपूर पर भारी पड़े संजय दत्त, दमदार है ट्रेलर, वाणी कपूर नहीं लगीं कुछ खास

Shamshera Trailer Out:फिल्म शमशेरा का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है। फैंस इसका काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे। फिल्म में रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में हैं।

Shweta Srivastava
Published on: 24 Jun 2022 4:25 PM IST
Shamshera Trailer Out
X

Shamshera Trailer Out (Image Credit-Social Media)

Shamshera Trailer Out: फिल्म शमशेरा का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है। फैंस इसका काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे। फिल्म में रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में रणबीर कपूर और संजय दत्त खूंखार अवतार में नज़र आने वाले हैं। जिनके लुक का पोस्टर पहले ही सामने आ चुका था। तो चलिए आप भी देखिये इस फिल्म का दमदार ट्रेलर।

रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर स्टारर फिल्म का जहाँ सभी को बेसब्री से इंतज़ार है वहीँ अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से फैंस काफी ज़्यादा एक्ससिटेड हैं। फिल्म शमशेरा यशराज फिल्म्स (YRF) के बैनर तले बनी है। जिसमे रणबीर कपूर और संजय दत्त खूंखार अवतार में नज़र आ रहे हैं। शमशेरा का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही इसने सोशल मीडिया पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया है। साथ ही यूट्यूब पर भी इसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है। संजय दत्त का गेटअप फैंस को काफी पसंद आया है इस फिल्म में वो दारोगा के किरदार में हैं।

फिल्म के ट्रेलर ने फैंस के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं दरअसल ट्रेलर में रणबीर कपूर दो रूप में नज़र आ रहे हैं जिससे ऐसा लग रहा है कि फिल्म में वो डबल रोल में हैं। वैसे अभी ये साफ़ तौर पर नहीं कहा जा सकता इसलिए ये फिल्म देखने के बाद ही पता लग पायेगा।

संजय दत्त की अगर बात करें तो ट्रेलर देखकर हर किसी का ध्यान बस उन्हें पर टिक रहा है। संजय दत्त ने इधर कई फिल्मे की हैं और अपने दमदार अंदाज़ में वो हर किरदार में बेतरीन अभिनेता के रूप में साबित हुए हैं। और इस फिल्म में भी संजय दत्त अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीतने वाले हैं। संजय ने सम्राट पृथ्वीराज और केजीएफ 2 में अपनी एक्टिंग से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था और अब वो शमशेरा में भी ज़बरदस्त अवतार में नज़र आ रहे हैं। संजय अपनी एक्टिंग स्किल्स से रणबीर कपूर पर भरी पड़ते दिख रहे हैं।

वाणी कपूर भी फिल्म के ट्रेलर में काफी स्टाइलिश नज़र आ रहीं हैं। वाणी रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती हुई नज़र आएँगी। वैसे फिल्म की कहानी और बैकग्राउंड में वाणी उतनी बखूबी से जम नहीं रहीं हैं लेकिन फिर भी रणबीर के साथ उनकी केमिस्ट्री को काफी हद तक मैच करने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा फिल्म के ट्रेलर में वीएफएक्स और धमाकेदार दृश्य हैं। जो फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण है। फिल्म को काफी बेहतरीन तरीके से शूट किया गया है। जिसमे डार्क सीन्स और फाइट सीन्स काफी बेहतरीन हैं।

फिल्म में हर एक बारीकी का भी ध्यान रखा गया है। फिलहाल ये फिल्म 22 जुलाई को रिलीज़ होगी।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story