×

Aankhon Ki Gustaakhiya Movie Update: शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू, देखें फर्स्ट लुक

Aankhon Ki Gustaakhiya Movie : शनाया कपूर "आंखों की गुस्ताखियां" (Shanaya Kapoor Film Aankhon Ki Gustaakhiya) नामक फिल्म से इंडस्ट्री में अपना कदम रखेंगी|

Shivani Tiwari
Published on: 27 Oct 2024 5:21 PM IST
Aankhon Ki Gustaakhiya Movie
X

Aankhon Ki Gustaakhiya Movie 

Shanaya Kapoor Bollywood Debut Film: संजय कुमार और महीप कपूर की बेटी (Sanjay Kapoor Maheep Kapoor Daughter) शनाया कपूर भी फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहतीं हैं, हालांकि शनाया कपूर ने अब तक अपना डेब्यू नहीं किया है, लेकिन इसके बावजूद भी वे आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। शनाया कपूर के बॉलीवुड डेब्यू (Shanaya Kapoor Bollywood Debut) की खबरें बहुत पहले से आ रहीं थीं, लेकिन अब जाकर उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसका नाम "आंखों की गुस्ताखियां" (Aankhon Ki Gustaakhiya Movie) है।

शनाया कपूर-विक्रांत मैसी फिल्म (Shanaya Kapoor Vikrant Massey Film)

कुछ दिन पहले ही खबरें आईं थीं कि अनन्या पांडे की बहन (Ananya Panday Sister) शनाया कपूर "आंखों की गुस्ताखियां" (Shanaya Kapoor Film Aankhon Ki Gustaakhiya) नामक फिल्म से इंडस्ट्री में अपना कदम रखेंगी, जिसके बाद से फैंस फिल्म से जुड़ी और अपडेट का इंतजार कर रहे थे, अब दर्शकों का इंतजार खत्म हो चुका है, क्योंकि आज इस फिल्म को लेकर जो अपडेट सामने आई है, उसके मुताबिक फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है। बता दें कि शनाया कपूर के साथ इस फिल्म में टैलेंटेड एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey New Film) नजर आएंगे।

आंखों की गुस्ताखियां फिल्म कब होगी रिलीज (Shanaya Kapoor Debut Film)

विक्रांत मैसी और शनाया कपूर (Vikrant Massey Shanaya Kapoor) की फिल्म "आंखों की गुस्ताखियां" (Aankhon Ki Gustaakhiya First Look) की शूटिंग आज से शुरू की गई है, शूटिंग के सेट से एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें शनाया और विक्रांत हाथों में क्लैपबोर्ड पकड़े पोज दे रहें हैं। बता दें कि ये फिल्म एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन संतोष सिंह कर रहें हैं। इस फिल्म की कहानी रस्किन बॉन्ड की कहानी "द आइज हैव इट" पर आधारित है। वहीं अब तक मेकर्स की ओर से फिल्म की रिलीज डेट (Aankhon Ki Gustaakhiya Movie Release Date) से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story