×

Shankara Release Date: अक्षय कुमार व आर माधवन की फिल्म शंकरा जानिए कब होगी रिलीज

Shankara Movie Release Date: अक्षय कुमार व आर माधवन की जोड़ी देखने को मिलेगी करन जौहर की अपकमिंग फिल्म शंकरा में जानिए कब होगी रिलीज

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 1 April 2024 1:23 PM IST (Updated on: 2 April 2024 9:46 AM IST)
Shankara Movie
X

Shankara Movie Release Date

Shankara Movie Release Date: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) व आर माधवन (R Madhavan) की जोड़ी करन जौहर की अगली फिल्म शंकरा में नजर आने वाली है। वैसे तो अक्षय कुमार इस समय बड़े मियां छोटे मियां के प्रमोशन में व्यस्त है क्योकि इनकी ये फिल्म इस साल ईद के अवसर पर यानि 10 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसके अलावा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस साल कई सारी फिल्मों पर काम कर रहे है, जिसमें से एक है शंकरा जिसकी शूटिंग पिछले साल शुरू हो गई थी। इस फिल्म का पहले नाम द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर रखा गया था। लेकिन ताजा मिले अपडेट के अनुसार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) व आर माधवन (R Madhavan) की फिल्म का नाम शंकरा (Shankara Movie) होगा। जानिए कब रिलीज होगी शंकरा मूवी (Shankara Movie) व इससे संबंधित अन्य जानकारी

शंकरा मूवी कब रिलीज होगी (Shankara Movie Release Date)-

करन जौहर (Karan Johar) की फिल्म (Shankara Movie) जिसमें अक्षय कुमार व आर माधवन लीड रोल में नजर आने वाले है। फिल्म का पहले नाम द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ शंकरन नायर (The Untold Story Of C Sankaran Nair) रखा गया था। लेकिन खबरों कि माने तो अब इस फिल्म के टाइटल को बदल कर शंकरा (Shankara Movie) कर दिया गया है। इसके टाइटल को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द ही मेकर्स द्वारा की जा सकती है। खबरों कि माने तो इस फिल्म की अभी पूरी शूटिंग कंप्लिट नहीं हुई है। इस फिल्म की शूटिंग का अभी एक बड़ा हिस्सा शूट होना बाकी है। और मेकर्स ने भी अभी तक फिल्म की रिलीज डेट (Shankara Movie Kab Aayegi) को लेकर किसी प्रकार की अनॉउंसमेंट नहीं की है। जिसकी वजह से उम्मीद तो नहीं है कि ये फिल्म इस साल यानि 2024 में रिलीज होगी। लेकिन 2025 तक ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज (Shankara Release Date) की जा सकती है।

शंकरा मूवी कास्ट (Shankara Movie Cast)-

करन जौहर (Karan Johar) की फिल्म द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर (The Untold Story Of C Sankaran Nair) यानि शंकरा (Shankara Movie) में बतौर मुख्य किरदार के रूप में अक्षय कुमार, आर माधवन के साथ अनन्या पांडे नजर आने वाली है।

शंकरा मूवी पोस्टर (Shankara Movie Poster)-

शंकरा मूवी का पोस्टर कब जारी किया जाएगा। अभी इसके बारे में कुछ कहना थोड़ा मुश्किल है क्योकि इस समय अक्षय कुमार व आर माधवन के पास बैक टू बैक कई सारी फिल्में है। जिनपर वो काम कर रहे है। और शंकरा फिल्म की शूटिंग भी अभी पूरी नहीं हुई लेकिन खबरों कि माने तो फिल्म का पोस्टर जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

शंकरा मूवी स्टोरी (Shankara Movie Story)-

अक्षय कुमार व आर माधवन की फिल्म द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर (The Untold Story Of C Sankaran Nair) यानि शंकरा की कहानी 1919 के भयानक जालियांवाला बाग नरसंहरा में पंजाब के लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ डायर की भूमिका को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ वकील की लड़ाई का वर्ण करती है। यह फिल्म चेट्टर शंकरन नायर (C Sankaran Nair Biopic) के परपोते रघु (Raghu Palat) पलट व पत्नी पुष्पा पलट (Pushpa Palat) द्वारा लिखी गई किताब द केस दैट शूक द एम्पायर (The Case That Sook The Empire) पर आधारित है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story