×

शर्मिला टैगोर ने कहा-अगर पटौदी पर बने फिल्म तो फिट बैठेंगे आलिया-रनबीर

suman
Published on: 16 Nov 2016 10:15 AM IST
शर्मिला टैगोर ने कहा-अगर पटौदी पर बने फिल्म तो फिट बैठेंगे आलिया-रनबीर
X

मुंबई: अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस शर्मीला टैगोर ने अपने पति क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की बायोपिक पर फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की है। साथ ही इस फिल्म में वो रनबीर कपूर और आलिया भट्ट के देखना चाहित है। उनका मानना है कि वो दोनों रोल में फीट बैठेंगे।

ये बातें शर्मिला ने लक्स गोल्डन रोज अवार्ड के रेड कार्पेट पर कही। उन्होंने कहा कि वे चाहती है कि मंसूर अली खान पर एक फिल्म बने। यदि कोई वाकई में इसका ठीक से निर्देशन करे, और इसे बेहतर रिसर्च के साथ बनाए तो उन्हें अच्छा लगेगा। वे समझती हैं कि उनकी जिंदगी में बहुत कुछ रहा है, दुर्घटना, पिता को खोना और क्रिकेट। उन्होंने कहा कि उनके क्रिकेटर पति पर एक किताब पहले ही प्रकाशित हो चुकी है और उनकी जीवनी आने वाली है।



suman

suman

Next Story