×

डिंपल क्वीन शर्मीला टैगोर हैं कश्मीर की कली, इन गानों से मचाया बॉलीवुड में धमाल

By
Published on: 6 Dec 2016 9:49 AM IST
डिंपल क्वीन शर्मीला टैगोर हैं कश्मीर की कली, इन गानों से मचाया बॉलीवुड में धमाल
X

sharmila tagore

लखनऊ: बॉलीवुड में 'कश्मीर की कली' के नाम से फेमस शर्मीला टैगोर 8 दिसंबर को अपना 72वां जन्मदिन मनाएंगी। इनका जन्म 1944 में एक बंगाली परिवार में उनका जन्म हुआ था। ख़ूबसूरती की मिसाल शर्मीला टैगोर ने जब बॉलीवुड में एंट्री की, तो न जाने कितने ही दिलों की धड़कन बन गई। शर्मीला टैगोर बॉलीवुड की वह एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने पहली बार बिकनी पहनी। बिकनी पहनकर उन्होंने जमकर धमाल मचाया था।

शर्मीला टैगोर ने फिल्मी करियर की शुरुआत सत्यजीत रे की फिल्म 'अपुर संसार' से की थी। आ गले लग जा, अमर प्रेम, आराधना, कश्मीर की कली, सफ़र, चुपके-चुपके, ऐन इवनिंग इन पेरिस, अमानुष, अनुपमा, सत्यकाम, छोटी बहू, आमने-सामने जैसी फिल्मों में शर्मीला टैगोर के रोल को जमकर सराहा गया। आज भी इनकी डिंपल्स वाली खूबसूरत हंसी लोगों में छाई हुई है। शर्मीला टैगोर ने 27 दिसंबर 1969 में इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान मंसूर अली खान पटौदी से निकाह किया था। उस टाइम इनकी शादी हिंदू-मुस्लिम एकता की भी मिसाल बनी। इनकी जोड़ी शम्मी कपूर और ऋषि कपूर के साथ खासी पसंद की गई। इनके तीन बच्चे हैं- सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा अली खान हैं।

शर्मीला टैगोर के जन्मदिन के मौके पर आइए सुनते हैं उनके फिल्मी करियर के बेस्ट गाने

आगे की स्लाइड में देखिए शर्मीला टैगोर का राजेश खन्ना के साथ हिट गाना 'मेरे सपनों की रानी'

आगे की स्लाइड में देखिए शर्मीला टैगोर और शशि कपूर का हिट गाना 'वादा करो'

आगे की स्लाइड में देखिए शम्मी कपूर और शर्मीला टैगोर का हिट गाना 'तारीफ करूं क्या उसकी'

आगे की स्लाइड में देखिए शर्मीला टैगोर का हिट गाना 'रूप तेरा मस्ताना'

आगे की स्लाइड में देखिए शर्मीला टैगोर का हिट गाना 'अकेले-अकेले कहां जा रहे हो'

आगे की स्लाइड में देखिए शर्मीला टैगोर का हिट गाना 'अब के सजन सावन में'

आगे की स्लाइड में देखिए शर्मीला टैगोर का हिट गाना 'तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई'

आगे की स्लाइड में देखिए शर्मीला टैगोर का बिकनी गाना 'आसमान से आया फरिश्ता'

आगे की स्लाइड में देखिए हिट गाना 'इशारों इशारों में दिल लेने वाले'



Next Story