×

केआरके की ट्विटर पर हुई वापसी, कहा-बॉलीवुड के खान रहना बचकर

suman
Published on: 27 Nov 2017 11:58 AM IST
केआरके की ट्विटर पर हुई वापसी, कहा-बॉलीवुड के खान रहना बचकर
X

मुंबई: हमेशा से अपने विवादों के कारण सुर्खियों में रहने वाले कमाव राशिद खान (KRK)ट्वीटर पर वापस आ गए हैं। खबरों के अनुसार 24 नवंबर को केआरके ट्वीटर पर वापस आए और आते ही उन्होंने ट्वीट्स करना शुरू कर दिए। केआरके ने ट्वीट करके सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान पर निशाना साधा है। गौरतलब है कि आपत्तिजनक ट्वीट्स और कमेंट्स की वजह से ट्विटर इंडिया ने उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने सुसाइड की धमकी दी थी।

केआरके इस इस ट्विटर हैंडल पर उन्हें 7 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करने लगे हैं। हालांकि उनका अकाउंट फिलहाल वेरीफाइड नहीं है जिससे ये पक्का नहीं हो पाया है कि ये अकाउंट उनका है या नहीं। सबसे पहले आते ही उन्होंने लिखा, ' हेलो फ्रैंड्स! केआरके ब्रांड वापस आ गया है।' इसके बाद केआरके ने एक ट्वीट करके कहा, 'शाहरुख+ सलमान खान+ आमिर खान ने ट्विटर को मेरा अकाउंट ससपेंड करने के लिए फोर्स किया था। लेकिन वो मुझे उनकी फिल्मों का रिव्यू करने से नहीं रोक सकते हैं। फिल्म रिव्यू करके मैं बाकी लोगों को इनकी बकवास फिल्में देखने से बचाता हूं। मुझे रोकने की बजाय उन्हें अच्छी फिल्में बनानी चाहिए।'



suman

suman

Next Story