×

‘धड़क’ के रिलीज होने से पहले घबराए डायरेक्टर, कही ये बड़ी बात

Charu Khare
Published on: 15 July 2018 11:10 AM IST
‘धड़क’ के रिलीज होने से पहले घबराए डायरेक्टर, कही ये बड़ी बात
X

मुंबई : फिल्म 'धड़क' के निर्देशक शशांक खेतान का कहना है कि फिल्म की रिलीज के करीब आने से उनके दिल की धड़कन तेज हो गई है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर कहा, "धड़क.. की रिलीज के जैसे-जैसे दिन करीब आ रहे हैं मेरे दिल की धड़कन तेज हो रही है।"

Image result for धड़क

शशांक की इस फिल्म की सैराट से तुलना होगी इसके लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र भी किया था कि वह सैराट के डायरेक्टर नागार्जुन मंजुले को धड़क दिखाना चाहते हैं। बता दें सैराट देखने के बाद शंशाक ने तुरंत इस फिल्म का हिन्दी रीमेक बनाने का फैसला कर लिया था।



उन्होंने ये फिल्म करण जौहर को दिखाई और इस रीमेक को साथ मिलकर बनाने का प्रस्ताव रखा। करण भी इस आइडि‍या से खुश हुए और उन्होंने फिल्म को प्रोड्यूस करने पर हामी भर दी।

Image result for धड़क'धड़क' 20 जुलाई को रिलीज होगी। यह ईशान खट्टर और दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी की पहली फिल्म है।

यह मराठी फिल्म 'सैराठ' की आधिकारिक रीमेक है।

Image result for धड़क



Charu Khare

Charu Khare

Next Story