×

Bigg Boss 18 Shehzada Dhami: शहजादा धामी ने खोली प्रोड्यूसर राजन शाही की पोल, बताया किस तरह सेट पर हुआ था बुरा बर्ताव

Bigg Boss 18 Shehzada Dhami: शहजादा धामी ने बिग बॉस में जाते ही "ये रिश्ता क्या कहलाता है" (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Producer) के प्रोड्यूसर की पोल खोल दी है, आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा।

Shivani Tiwari
Published on: 6 Oct 2024 1:06 PM IST
Bigg Boss 18 Shehzada Dhami
X

Bigg Boss 18 Shehzada Dhami

Bigg Boss 18 Shehzada Dhami: टीवी का सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो "बिग बॉस 18" के ग्रैंड प्रीमियर में अब सिर्फ कुछ घंटे ही रह गए हैं, वहीं मेकर्स बैक टू बैक शो का नया प्रोमो (Bigg Boss 18 Promo) जारी कर दर्शकों के बीच बज बनाने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं। बिग बॉस 18 में इस बार बेहद शानदार कंटेस्टेंट्स आने वाले हैं, जिससे शो में यकीनन धमाल मचने वाला हैं। वहीं टीवी एक्टर शहजादा धामी का नाम भी "बिग बॉस 18" के लिए फाइनल हुआ है l शहजादा धामी ने शो में जाते ही "ये रिश्ता क्या कहलाता है" (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Producer) के प्रोड्यूसर की पोल खोल दी है, आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा।

राजन शाही पर शहजादा धामी ने लगाया इल्जाम (Shehzada Dhami On Rajan Shahi)

शहजादा धामी ने बिग बॉस के घर में घुसते ही ये रिश्ता क्या कहलाता है के प्रोड्यूसर राजन शाही (TV Producer Rajan Shahi) की पोल खोल दी, जी हां! बता दें कि शहजादा धामी को राजन शाही ने अपने शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से अचानक से बाहर कर दिया था, जिसके बाद से वे सुर्खियों में थे, सभी यह जानने के लिए बेताब थे कि आखिर ऐसा क्या हुआ, जिसकी वजह से राजन शाही ने रातों रात अपने लीड हीरो को ही शो से बाहर निकाल दिया था, लेकिन अब तक शहजादा धामी ने चुप्पी साधी हुई थी, वहीं अब एक्टर ने बिग बॉस के घर में खुलासा किया कि राजन शाही ने उनके साथ कितना बुरी तरह से बर्ताव किया था।


बता दें कि बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें शहजादा धामी सलमान खान के सामने ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर अपने साथ हुए बुरे बर्ताव के बारे में खुलासा कर रहें हैं। प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान शहजादा धामी से कहते हैं आपका भयंकर एटीट्यूड है, जिसकी वजह से आपको वर्क में काफी प्रॉब्लम हुई है, सलमान खान के इस बात का जवाब देते हुए शहजादा धामी कहते हैं, "सर मैं जब वहां पर गया तो प्रोड्यूसर ने मुझपे चिल्लाया, कैसे उतारा तूने, पहन इसको.. तू मेरी बात सुनेगा, मैं बोलूंगा। जो मेरे साथ हुआ था, यदि किसी और के साथ हुआ होता तो अपनी जिंदगी खत्म कर लेता।" यहां देखें प्रोमो -

शहजादा धामी के खुलासे ने फैंस को किया शॉक्ड (Rajan Shahi Trolled)

शहजादा धामी का ये प्रोमो वीडियो वायरल हो गया है, दर्शक शहजादा धामी की बात सुन हैरान हो गए हैं, वहीं इस खुलासे के बाद राजन शाही यूजर्स के निशाने पर आ चुके हैं, उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story