×

पद्मावती का समर्थन करें या विरोध, लेकिन शेखर की बात से सहमत जरुर होंगे आप

Rishi
Published on: 27 Nov 2017 2:53 PM IST
पद्मावती का समर्थन करें या विरोध, लेकिन शेखर की बात से सहमत जरुर होंगे आप
X

पणजी : निर्देशक शेखर कपूर ने रविवार को संजय लीला भंसाली की 'पद्मावती' की 'सेंसरिंग' पर सवाल उठाते हुए कहा कि भंसाली एक अच्छे फिल्म निर्माता हैं, लेकिन वह कभी राजनीतिक फिल्म निर्माता नहीं रहे हैं।

48वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान एक मास्टरक्लास में उन्होंने कहा, "मैं फिल्म निर्माता को जानता हूं, मुझे फिल्म की जानकारी है और आपको फिल्म के बारे में पता है। फिल्म निर्माता का उद्देश्य विवाद पैदा करने वाला नहीं है था। वह प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता हैं। लेकिन वह कभी राजनीतिक फिल्म निर्माता नहीं रहे हैं।"

ये भी देखें :‘पद्मावती’ बनाने वाली अंबानी की कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन क्यों नहीं : सुभाषिनी

उन्होंने कहा, "हमारे समाज में कई खंडित रेखाएं हैं, जो स्वभाविक भी है क्योंकि भारत के समाज में परिवर्तन होता रहा है। एक समय में तय किए गए नियम टूट रहे हैं। और उन नियमों को तोड़ने की प्रक्रिया में दरारें आती हैं। और इसलिए फिल्म को लेकर राजनीति शुरू हो गई है, फिल्म में कोई राजनीतिक चीज नहीं है। तो बेचारे फिल्मकार को सेंसर क्यों किया जा रहा है। उनका यह इरादा नहीं था।"

कपूर ने साथ ही कहा कि वह सेंसरशिप के खिलाफ नहीं है। इस दौरान उन्होंने याद किया कि उन्हें अपनी फिल्म 'बैंडिट क्वीन' को रिलीज कराने के लिए भी लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी थी।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story