TRENDING TAGS :
Sherlyn Chopra Video: शर्लिन चोपड़ा ने क्रिसमस पर पहनी ऐसी ड्रेस की लोगों ने जमकर लगाई क्लास देखें
Sherlyn Chopra Hot Video: शर्लिन चोपड़ा ने क्रिसमस के अवसर पर पहना अजीबो-गरीब ड्रेस नेटिजन्स ने वीडियो वायरल होने पर किया ट्रोल
Sherlyn Chopra Video: बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाई रहती हैं। कभी राखी सावंत के ऊपर टिप्पणी करने के लिए तो किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन अक्सर Sherlyn Chopra अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल होती रहती हैं। हालहि में Sherlyn Chopra बाकी सेलेब्स की तरह क्रिसमस पार्टी में पहुँची थी। जहाँ पर वो पैपराजी के नजरों में आ गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर पैपराजी द्वारा शेयर किया गया है। जोकि आते ही इंटरनेट पर वायरल होने लगा है।
शर्लिन चोपड़ा का वीडियो देखते ही नेटिजन्स ने किया ट्रोल (Sherlyn Chopra Trolled By Netizens)-
शर्लिन चोपड़ा कल यानि क्रिसमस के अवसर पर रेड कलर की ड्रेस पहनी हुई नजर आई। जैसा कि सभी को पता है कि क्रिसमस के अवसर पर ज्यादातर लोग रेड कलर की ड्रेस कैरी करते हैं। यहीं वजह है कि शर्लिन ने भी रेड कलर की ड्रेस कैरी की थी। और वो क्रिसमस के पार्टी में पहुँची थी। जहाँ पर उनको पैपराजी के कैमरों ने कैद कर लिया। Sherlyn Chopra के क्रिसमस का वीडियो आते ही नेटिजन्स उनको ट्रोल करने लगे।
बता दे कि Sherlyn Chopra इस वीडियो में डांस करते हुए नजर आ रही हैं और उन्होंने पैपराजी को मैरी क्रिसमस विश किया। Sherlyn Chopra के साथ ये पहली बार नहीं हुआ है, जब उनको नेटिजन्स ने ट्रोल किया हो, इससे पहले भी वो कई बार ट्रोलर्स का शिकार हो चुकी हैं। एक बार तो Sherlyn Chopra के लुक को देखकर नेटिजन्स उन्हे एलियन कहने लगे थे। जिसका जवाब Sherlyn Chopra ने अपने एक वीडियो में दिया था। और बताया था कि वो जिस कॉस्मेटोलॉजिस्ट के पास गई थी। उसने उनके पूरे चेहरे को फिलर्स इंजेक्ट कर दिया था। उसने उनकी ठोड़ी को 1 किमी लंबा दिखाया था। उनके होंठो को ट्रिपल एक्सएस साइज का दिखाया था। तो वहीं उनकी जॉलाइन को दोनों तरफ 110 डिग्री का कोण बनाया था। शर्लिन ने आगे कहा कि और क्या उसने मेरे गालों को काफी फूला दिया था। तो आप कह सकते हैं कि मैं एक चलता फिरदा जादू थी। ये मेरे लिए सबसे बुरा सपना था।