×

अपने अंतिम संस्कार में इस गाने की थीम चाहती हैं शेरिल, खुद कही ये बात

By
Published on: 12 Jun 2017 12:58 PM IST
अपने अंतिम संस्कार में इस गाने की थीम चाहती हैं शेरिल, खुद कही ये बात
X

लॉस एंजेलिस: गायिका शेरिल क्रॉ का कहना है कि वह चाहती हैं कि उनके अंतिम संस्कार के दौरान फिल्म 'पिंक पैंथर' का थीम संगीत बजाया जाए। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके' के मुताबिक, 55 वर्षीय गायिका ने हंसते हुए कहा कि जब उनका अंतिम संस्कार किया जाए, तो 1963 की फिल्म के गाने 'मॉर्निग हैज ब्रोकन' का संगीत बजाया जाए।

क्रॉ ने एनएमई पत्रिका को बताया, "मैं 'मॉर्निग हैज ब्रोकन' और 'द पिंक पैंथर' थीम गाने के बीच किसे बजाया जाए इसे लेकर थोड़ी दुविधा में हूं..यह गीत खुशनुमा है..लेकिन 'मॉर्निग हैज ब्रोकन' काफी मददगार, प्यारा और उभरा हुआ गीत है।"

सौजन्य: आईएएनएस



Next Story