×

शिल्पा शेट्टी कि लगातार बढ़ती मुश्किलें, अगली सुनवाई 25 मार्च को

शिल्पा शेट्टी लगातार सुर्खियों में रहती हैं अभी कुछ समय पहले ही उनके पति राज कुंद्रा जेल से बाहर आएं हैं। और अब उनकी माँ सुनंदा शेट्टी के खिलाफ कोर्ट ने समन जारी कर दिया है।

Shweta Srivastava
Report Shweta SrivastavaNewstrack Network
Published on: 16 March 2022 10:40 AM IST
Shilpa Shetty with her Mother
X

Shilpa Shetty with her Mother(फोटो संभार - सोशल मीडिया)

Shilpa Shetty New Controversy :शिल्पा शेट्टी लगातार सुर्खियों में रहती हैं अभी कुछ समय पहले ही उनके पति राज कुंद्रा जेल से बाहर आएं हैं। और अब उनकी माँ सुनंदा शेट्टी (Sunanda Shetty) के खिलाफ कोर्ट ने समन जारी कर दिया है। दरअसल शिल्पा की माँ पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है।इसके पीछे की वजह पर कोई आधिकारिक बयान नहीं मिल पाया है । साथ ही अभी तक शेट्टी परिवार का भी कोई आधिकारिक बयान भी नहीं आया है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल ये केस जुहू के एक बिज़नेस मैन ने दर्ज कराया है ।बिजनेसमैन ने ये आरोप लगाया है कि शिल्पा के दिवंगत पिता सुरेंद्र शेट्टी ने 2015 में 21 लाख रूपए उधार लिए थे। उन्हें जनवरी 2017 में इसे चुकाना था लेकिन परिवार ने पैसे देने से मना कर दिया।बता दें कि शेट्टी परिवार ने सत्र अदालत के समक्ष समन को चुनौती भी दी थी। सत्र न्यायाधीश ए जेड खान ने शिल्पा और शमिता (Shilpa And Shamita) के खिलाफ मजिस्ट्रेट के आदेश पर रोक लगा दी, लेकिन उनकी मां को राहत नहीं दी।दरअसल अदालत ने कहा कि शिल्पा के दिवंगत पिता सुरेंद्र शेट्टी और सुनंदा उनकी कंपनी में साझेदार थे और उनकी बेटियां भी साझेदार थीं। इसका कोई दस्तावेज पेश नहीं दिया गया और उनका कर्ज से कोई संबंध है ऐसा भी नहीं बताया गया। इसके बाद सेशन कोर्ट ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि इसमें कई तथ्यात्मक और कानूनी पहलू हैं साथ ही जिनकी न्यायिक जांच की जरूरत भी है। इसलिए कोर्ट शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के खिलाफ जारी प्रक्रिया पर रोक लगाती है।' इसके साथ कोर्ट ने कहा कि मजिस्ट्रेट कोर्ट सुनंदा शेट्टी के खिलाफ कार्रवाई जारी रख सकता है। इस मामले में अगली सुनवाई 25 मार्च को होना तय हुआ है।

शिल्पा शेट्टी आजकल अपने शो इंडियाज गॉट टैलेंट में बिजी हैं।वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।लेकिन इस बीच कुछ न कुछ उनकी ज़िदगी में भी विवादों और शिल्पा का साथ मानों चोली दमन का हो गया है।शिल्पा को लेकर आये दिन कोई नया विवाद सामने आ जाता है।पहले पति राज कुंद्रा को लेकर उनका नाम आया।राज को इसके लिए कई दिनों तक जेल की हवा भी कहानी पड़ी।इस केस में शिल्पा न नाम भी आ गया था क्योकि वो राज कुंद्रा की बपत्नी के साथ ही साथ उनकी बिज़नेस पार्टनर भी हैं।शिल्पा ने अपना पक्ष रखते हुए ये साफ़ भी किया था कि उन्हें बिज़नेस में चल रहे पूरे मामले की जानकारी नहीं थी लेकिन राज को दोषी करार दिया गया ।फिलहाल राज अभी जेल से बहार है और ज़मानत पर रिहा हैं।हम तो यही उम्मीद करेंगे कि शिल्पा की मुश्किलें जल्द ख़त्म हों।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story